scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: जैस्मिन पर नहीं रहा दोस्त रुबीना को भरोसा, फिर होगी दोनों में तकरार

रुबीना
  • 1/8

बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक की दोस्ती को तो सभी ने देख लिया. हाल के दिनों में उनकी दोस्ती में आई दरार का भी नमूना सामने आ चुका है. लेक‍िन उनमें दोबारा दोस्ती हुई पर अब उनके बीच भरोसे का जो रिश्ता पहले था वो शायद ही बचा है. इस मुद्दे पर वीकेंड का वार में रुबीना और जैस्मिन के बीच एक बार फिर तकरार होती दिखेगी. 
 

जैस्म‍िन-रुबीना
  • 2/8

शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रुबीना और जैस्मिन के बीच ट्रस्ट इशूज देखने को मिले. दरअसल, एक कॉलर रुबीना से पूछते हैं कि क्या वे जैस्मिन पर अब भी भरोसा करती ळैं. इसपर रुबीना ना में जवाब देती हैं. 
 

रुबीना
  • 3/8

रुबीना कहती हैं- भरोसा अब उतना नहीं रहा है. यह बात जैस्मिन को चुभती है. जैस्मिन, रुबीना पर भड़क जाती हैं और कहती हैं- ट्रस्ट नहीं है तो फ्रेंडश‍िप का कोई मतलब नहीं होता है. 
 

Advertisement
जैस्म‍िन-अली
  • 4/8

आगे दोनों के बीच एक बार फिर लड़ाई होती दिखती है. रुबीना जैस्मिन से कहती है- तुम वो बच्ची हो जो अपनी जरुरत के हिसाब चुड़ैल बन जाती है और जरुरत के हिसाब से ये कहती है कि हे प्रभु मेरे अंदर निगेट‍िविटी आ गई है. 
 

रुबीना
  • 5/8

रुबीना को जैस्मिन का ये अवतार बनावटी लगता है. जैस्मिन भी रुबीना को जवाब देती हैं कि ये सिचुएशन को संभालने का उनका तरीका है. दोनों के बीच भरोसे को लेकर बहस होती दिखती है. 
 

जैस्म‍िन
  • 6/8

मालूम हो कि पिछले दिनों पंचायत टास्क में रुबीना और जैस्मिन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. जैस्मिन ने रुबीना से ये कह दिया था कि वे अगर चाहें तो पर्सनल बातों का भी खुलासा कर सकती हैं. 
 

जैस्म‍िन-रुबीना
  • 7/8

इसपर रुबीना बेहद नाराज हो गई थीं. उन्होंने भी जैस्मिन से कह दिया था कि वे अगर अपना स्तर गिराना चाहती हैं तो पर्सनल बातों को सबके सामने बोलें. इसपर बाद में जैस्मिन ने कहा था कि ये गेम से उनको डिस्ट्रैक्ट करने की बस एक स्ट्रैटजी थी. वे ऐसा कुछ नहीं करने वाली थीं. 

जैस्म‍िन
  • 8/8

लेक‍िन उस टास्क के बाद दोनों में मतभेद हो गए और बात बढ़ते-बढ़ते काफी बढ़ गई. कुछ समय बाद दोनों के बीच वापस दोसती हो गई लेक‍िन इस बार दोनों ही अपने दायरे के अंदर रहकर इस रिलेशन को आगे बढ़ाने लगीं. अब वीकेंड का वार में पता चलेगा कि कौन किसपर कितना भरोसा करता है. रुबीना के ट्रस्ट इशूज कहां खत्म हुए और क्यों हुए. उनका ये फ्रेंडश‍िप का रिश्ता कितना मजबूत है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.  
 

Advertisement
Advertisement