scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'द 50' से 'बिग बॉस' तक, विदेश से चुराया कॉन्सेप्ट, फैंस के बीच हिट ये रियलिटी शोज

द 50
  • 1/10

इंडियन ऑडियंस को रियलिटी टीवी शोज से बेहद प्यार है. 'बिग बॉस' के साथ-साथ जितने भी रियलिटी शो टेलीविजन पर प्रसारित होते हैं, हम उन्हें देखना पसंद करते हैं. नए शोज को लेकर दर्शकों में उत्साह भी एकदम नया ही होता है. जल्द ही 'द 50' नाम से एक नया रियलिटी टीवी शो आ रहा है. बताया जा रहा है कि कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फराह खान इसकी होस्ट होंगी.

लेकिन क्या आपको पता है कि ये इंडिया का ओरिजिनल शो नहीं है. जी हां, ये हिट फ्रेंच रियलिटी सीरीज Les Cinquante की कॉपी है. इस शो में 50 कंटेस्टेंट्स होंगे, जो बिना किसी फिक्स रूल के 'ग्रैंड पैलेस' में एक दूसरे का सामना करेंगे. शो धोखे, दोस्ती और स्ट्रेटजी से भरा होगा.

खतरों के खिलाड़ी
  • 2/10

भारत में ऐसे कई शोज हैं, जिन्हें विदेशों के रियलिटी टीवी शो से देखकर बनाया गया है. आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं. डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर: 

खतरों के खिलाड़ी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी', यूएस के फियर फैक्टर से कॉपी किया गया है. इस एडवेंचर-बेस्ड स्टंट शो में सेलिब्रिटी या प्रतियोगी खतरनाक स्टंट्स और फियर फैक्टर्स, जैसे सांप, ऊंचाई, पानी जैसी मुश्किल चीजों का सामना करते हैं. इसमें डर, साहस और एक्शन भरपूर होता है.

मास्टरशेफ इंडिया
  • 3/10

मास्टरशेफ इंडिया

'मास्टरशेफ इंडिया', एक हाई-प्रोफाइल कुकिंग कॉम्पिटिशन है, जिसमें प्रतिभागी अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते हैं. इसमें हर किसी को चुनौतीपूर्ण डिशेज बनानी पड़ती हैं. शो में फेमस शेफ, जज के रूप में दिखते हैं और खाने का टेस्ट टेस्ट करते हैं. बेस्ट कंटेस्टेंट को मास्टरशेफ का टाइटल मिलता है. ये शो अमेरिका के 'मास्टरशेफ' की कॉपी है.

Advertisement
झलक दिखला जा
  • 4/10

झलक दिखला जा

रियलिटी शो 'झलक दिखला जा', अमेरिकी सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'डांसिंग विद द स्टार्स' की कॉपी है. इसमें सेलिब्रिटी, प्रोफेशनल डांसर्स के साथ पार्टनर बनकर अलग-अलग डांस स्टाइल्स को सीखते और परफॉर्म करते हैं. जज स्कोर देते हैं और वोटिंग से एलिमिनेशन होता है. इसमें शानदार कोरियोग्राफी के साथ-साथ इमोशंस भी दिखते हैं.

एमटीवी रोडीज
  • 5/10

एमटीवी रोडीज

एमटीवी का फेमस रियलिटी शो 'रोडीज', सालों से हमारा मनोरंजन कर रहा है. ये यूथ का फेवरेट शो है और इसके ऑडिशन के वीडियो क्लिप्स अक्सर वायरल होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शो अमेरिकन रियलिटी शो रोड रूल्स से प्रेरित है. इसमें यंग कंटेस्टेंट रोड ट्रिप पर जाते हैं, टास्क पूरे करते हैं, चुनौतियां लेते हैं और गेमिंग, ड्रामा के साथ एक-दूसरे को आउट करने की कोशिश करते हैं.

इंडियाज गॉट टैलेंट
  • 6/10

इंडियाज गॉट टैलेंट

मलाइका अरोड़ा का रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'गॉट टैलेंट' फ्रेंचाइजी से प्रेरित है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी ये टैलेंट हंट शो आता है. इसमें बच्चे-बूढ़े समेत हर उम्र के लोग अपनी अनोखी प्रतिभा, जैसे सिंगिंग, डांसिंग, मैजिक, एक्रोबेटिक्स दिखाते हैं. जज और ऑडियंस वोट से बेस्ट टैलेंट आगे बढ़ते हैं.

शार्क टैंक इंडिया
  • 7/10

शार्क टैंक इंडिया

'शार्क टैंक इंडिया', अमेरिकन टीवी रियलिटी सीरीज 'शार्क टैंक' की कॉपी है. इसमें लोग अपने बिजनेस आइडिया या स्टार्टअप को 'शार्क्स' यानी निवेशकों के सामने पिच करते हैं. शार्क्स सवाल-जवाब के बाद निवेश का फैसला लेते हैं. यह बिजनेस, इनोवेशन और नेगोशिएशन का रोमांचक मंच है.

कौन बनेगा करोड़पति
  • 8/10

कौन बनेगा करोड़पति

लगभग 25 सालों से ज्यादा से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' असल में अमेरिकी शो Who Wants to Be a Millionaire से प्रेरित है. अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट हैं और उन्हें बहुत प्यार भी दिया जाता है. इसमें कंटेस्टेंट्स सवालों के जवाब देकर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं. लाइफलाइन, ऑडियंस पोल और बढ़ते लेवल के साथ यह ज्ञान और भाग्य का अनोखा मेल है, जो लाखों दर्शकों का मनोरंजन करता है.

इंडियन आइडल
  • 9/10

इंडियन आइडल

टीवी के बेस्ट सिंगिंग रियलिटी शोज में से एक 'इंडियन आइडल', असल में अमेरिकन आइडल की कॉपी है. इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में नए गायकों को प्लेटफॉर्म मिलता है. इसमें जज और पब्लिक वोट से बेस्ट सिंगर चुना जाता है, जो आगे बढ़कर म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक पाता है.

Advertisement
बिग बॉस
  • 10/10

बिग बॉस

टीवी का सबसे विवादित और पसंद किया जाने वाला शो 'बिग बॉस', डच रियलिटी सीरीज 'बिग ब्रदर' से प्रेरित है. 'बिग ब्रदर' में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी हिस्सा लिया था. इसमें सेलिब्रिटी या आम लोग एक घर में बंद रहते हैं, पूरी तरह से बाहर की दुनिया से अलग-थलग. कैमरे उनकी हर हरकत पर नजर रखते हैं. टास्क, ड्रामा, नॉमिनेशन और वोटिंग से हफ्ते-दर-हफ्ते एक-एक करके प्रतियोगी बाहर होते जाते हैं. आखिर में बचा व्यक्ति जीत जाता है.
 

Advertisement
Advertisement