सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल शुरुआत से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. हर सीजन के साथ इस शो के प्रति दीवानगी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है.
शो के कंटेस्टेंट्स और मेकर्स इसके 12वें सीजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भारती और हर्ष की कॉमिकल जोड़ी भी हंसी का भरपूर डोज दे रही है.
'इंडिया की फरमाइश' एपिसोड के दौरान निहाल ने जूली और जानू मेरी जान जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी फैंस और जज झूम उठे और उनकी तारीफ करने से खुद को रोक ना सके.
उन्हें सपोर्ट करने के लिए मंच पर कुछ किन्नर भी आए, जिन्होंने बताया कि उन्हें निहाल की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगती है. उन्होंने निहाल को आशीर्वाद दिया कि वो जिंदगी में जो भी चाहते हैं, वो हासिल करें.
इस मौके पर भारती ने भी किन्नरों से कहा कि वो उन्हें एक खूबसूरत लड़की को जन्म देने का आशीर्वाद दें.
भारती ने कहा, "मैं आपके आशीर्वाद को मानती हूं और मेरा विश्वास है कि आप लोग बहुत भाग्यशाली और ईश्वर के दूत की तरह होते हैं. मैं आपसे निवेदन करूंगी कि मुझे और हर्ष को ये आशीर्वाद दें कि जल्द ही हमारे घर में लड़की का जन्म हो."
हर्ष और भारती की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. 3 दिसंबर 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों साथ में मिलकर फैंस का खूब एंटरटेन करते हैं.