टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की देशभर में काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारत में इस शो की सबसे ज्यादा टीआरपी आती है. इस शो को काफी लोग फॉलो करते हैं. जब भी इसका नया सीजन आता है, ऑनएयर रेटिंग्स काफी ज्यादा आती है. बिग बॉस के 14 सीजन काफी सक्सेसफुल रहे हैं. इस बार 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है जो 8 अगस्त से पहले छह हफ्तों के लिए ओटीटी पर लॉन्च होगा. अक्टूबर के महीने में इसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. टीवी शोज से एक्टर्स घर-घर में मशहूर होते हैं, लेकिन इस शो में आने के बाद पूरा देश उन्हें जानने लगता है. घर के अंदर मौजूद कैमरा इनकी हर छोटी चीज पर नजर रख रहे होते हैं. कई बार इस शो में इन्हें खरी-खोटी भी सुनने को मिली है, लेकिन गलती के कारण. ऑडियंस के सामने इन एक्टर्स ने कई बार ऐसे शब्दों का चुनाव किया है जो उनके गले के नीचे नहीं उतरे. कई बार तो शो के होस्ट सलमान खान ने भी एक्टर्स को सीधा घर के बाहर का रास्ता दिखाया है.
बिग बॉस के सातवें सीजन में अरमान कोहली आए थे. यह सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक थे. इन्होंने को-कंटेस्टेंट एंडी को कई अपशब्द कहे थे. ऐसे में सलमान खान ने इन्हें सबक सिखाते हुए काफी कुछ कहा था. इन्होंने काम्या पंजाबी और एंडी दोनों से ही माफी मांगी थी.
एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस के 11वें सीजन में आई थीं. उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए कहा था कि वह कभी साउथ इंडियन एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती. इसके साथ ही हिना ने उनकी बॉडी शेमिंग भी की थी. इस पर एक्ट्रेस को ऑडियंस का काफी हेट मिला था. साथ ही साउथ इंडियन एक्टर्स से भी इन्हें खरी-खोटी सुनने को मिली थी.
बिग बॉस 6 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी को ऑडियंस ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी. दरअसल, इन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को 'टाइम आउट' कह दिया था, जिसके बाद यह काफी ट्रोल हुए थे. सलमान खान ने इमाम से कहा था कि वह वहां से उठकर कहीं और जाकर बैठ जाएं. वह इमाम सिद्दीकी के साथ वह एपिसोड शूट नहीं करना चाहते हैं.
बिग बॉस के सीजन 10 में प्रियंका जग्गा आई थीं. यह बतौर कॉमनर शो में नजर आईं. यह हमेशा ही कंटेस्टेंट्स संग बदतमीजी करती नजर आती थीं. मनू पंजाबी को इन्होंने कई अपशब्द कहे. वह भी तक जब वह अपनी मां के निधन के बाद दोबारा शो में एंटर हुए थे. सलमान खान ने इन्हें शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया था. सलमान ने मेकर्स से कहा था कि ऐसे लोगों को शो में न लेकर आया करें.
बिग बॉस के 10वें सीजन में दिवंगत बाबा स्वामी ओम् आए थे. यह कॉमनर बनकर घर के अंदर गए थे. यह पहला सीजन था जब कॉमनर और सेलिब्रिटीज के बीच में जंग छिड़ी थी. जब कंटेस्टेंट्स टास्क परफॉर्म कर रहे थे तो स्वामी ओम् ने होस्ट बानी जे की मां के लिए कहा था कि अगर उन्होंने टास्क नहीं छोड़ा तो उनकी मां का निधन हो जाएगा. ऑडियंस को उनका यह स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा और सलमान खान से उन्हें सबक सिखाने की उन्होंने अपील करनी शुरू कर दी थी.