27 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंति मनाई जा रही है. इस पावन दिन पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है. हनुमान भगवान राम के भक्त-सेवक थे. टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे शोज बना गए हैं, जिसमें भगवान हनुमान की कहानी दिखाई गई है. कई स्टार्स हनुमान का रोल निभा कर पॉपुलर हो गए.
हनुमान के रोल की जब बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है दारा सिंह का. दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का रोल अदा किया था. इस रोल से वो काफी पॉपुलर हो गए थे.
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने भी हनुमान की भूमिका निभाई थी. वो शो जय वीर हनुमान में नजर आए थे.
शो 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में एक्टर इशांत भानुशाली ने बाल हनुमान का रोल निभाया था. उनके रोल को खूब पसंद किया गया. नटखट अंदाज से चाइल्ड एक्टर इंशात भानुशाली ने हनुमान के रोल को बखूबी निभाया था.
एक्टर निर्भय वाधवा शो संकटमोचन महाबली हनुमान में नजर आए थे. शो और उनके द्वारा निभाया गया किरदार खूब पॉपुलर हुआ था.
2008 में आई रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका विक्रम शर्मा ने निभाई थी. उनके रोल की खूब चर्चा हुई और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.
स्टार प्लस का शो 'सिया के राम' ने काफी चर्चा बटोरी. शो में हनुमान की भूमिका एक्टर दानिश अख्तर ने निभाई. बता दें कि दानिश असल जिंदगी मे एक पहलवान हैं.
हनुमान पर बने शोज की बात करें तो 1997 में जय हनुमान नाम का शो आया था. इसमें भगवान के बचपन को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया था. कहत हनुमान जय श्रीराम शो भी चर्चा में रहा.