scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

hanuman Jayanti 2021 हनुमान का किरदार निभाकर फेमस हो गए ये स्टार्स, इन सीरियल्स की भी रही चर्चा

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 1/7

27 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंति मनाई जा रही है. इस पावन दिन पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है. हनुमान भगवान राम के भक्त-सेवक थे. टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे शोज बना गए हैं, जिसमें भगवान हनुमान की कहानी दिखाई गई है. कई स्टार्स हनुमान का रोल निभा कर पॉपुलर हो गए.  

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 2/7

हनुमान के रोल की जब बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है दारा सिंह का. दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का रोल अदा किया था. इस रोल से वो काफी पॉपुलर हो गए थे.

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 3/7

दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने भी हनुमान की भूमिका निभाई थी. वो शो जय वीर हनुमान में नजर आए थे.  

Advertisement
एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 4/7

शो 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में एक्टर इशांत भानुशाली ने बाल हनुमान का रोल निभाया था. उनके रोल को खूब पसंद किया गया. नटखट अंदाज से चाइल्ड एक्टर इंशात भानुशाली ने हनुमान के रोल को बखूबी निभाया था. 

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 5/7

एक्टर निर्भय वाधवा शो संकटमोचन महाबली हनुमान में नजर आए थे. शो और उनके द्वारा निभाया गया किरदार खूब पॉपुलर हुआ था.

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 6/7


2008 में आई रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका विक्रम शर्मा ने निभाई थी. उनके रोल की खूब चर्चा हुई और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.

एक्टर्स ने निभाया हनुमान का रोल
  • 7/7

स्टार प्लस का शो 'सिया के राम' ने काफी चर्चा बटोरी. शो में हनुमान की भूमिका एक्टर दानिश अख्तर ने निभाई. बता दें कि दानिश असल जिंदगी मे एक पहलवान हैं. 


हनुमान पर बने शोज की बात करें तो 1997 में जय हनुमान नाम का शो आया था. इसमें भगवान के बचपन को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया था. कहत हनुमान जय श्रीराम शो भी चर्चा में रहा. 

Advertisement
Advertisement