टीवी कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी 10वीं एनिवर्सरी बहुत शानदार तरीके से सेलिब्रेट की. वो इस खास मौके पर अयोध्या नगरी गए. गुरमीत ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की है.
मालूम हो कि देबीना और गुरमीत ने टीवी शो रामायण में राम और सीता का किरदार निभाया था. रामायण 2008 में आई थी. रामायण में राम और सीता के किरदार में गुरमीत और देबीना को काफी पसंद किया गया.
देबीना और गुरमीत की शादी 15 फरवरी 2011 को सम्पन्न हुई थी. उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं. गुरमीत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जय श्री राम❤️🙏🏻. हम दोनों के लिए ये फीलिंग बेहद कीमती है. हम बहुत आभारी हैं. ये मेरे फेवरेट डेज में से एक है.
फोटोज में देबीना और गुरमीत नदी किनारे हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों काफी खुश और एक्साइटेड दिखे.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुरमीत ने कहा- 'हमारे पास हमेशा उनका आशीर्वाद था, शायद यही कारण है कि मुझे लगता है कि हम टीवी इंडस्ट्री में 'रामायण' शो के साथ अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. आज, हम जो कुछ भी हैं वो उस शो के कारण हैं.'
'ये हमारे लिए एक इमोशनल पल था. हम वहां शांति से बैठे और उन्हें हर चीज के लिए धन्यवाद दिया.'अब तक रामजी ने ही हमरी नैया प्यार लगाई है.'
वर्क फ्रंट पर, गुरमीत फिल्म The Wife में नजर आएंगे. ये हॉरर जोनर की फिल्म है. वहीं देबीना इन दिनों यूट्यूब चैनल में बिजी हैं. उन्होंने डेली सोप से कुछ समय का ब्रेक लिया है.