बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में टीवी के स्टार गौरव खन्ना को इमोशनल होते देखा गया. मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने कहा कि उन्होंने सिम्पेथी पाने के लिए शो में बताया कि उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहती, जबकि उन्हें बच्चे पसंद हैं. वो पत्नी के फैसले का सम्मान रखते हुए बच्चे नहीं करेंगे.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
रिपोर्टर का ये सवाल सुनकर गौरव इमोशनल हो जाते हैं. गौरव ने पत्नी को लेकर अपने इमोशंस को बयां किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी आकांक्षा से इतना प्यार करते हैं कि उनके हर फैसले को मानेंगे.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव से पूछे गए इस सवाल पर उनके खास दोस्त राजीव अदातिया ने रिएक्ट किया है. बच्चे के नाम पर सिम्पेथी कार्ड खेलने के आरोप ने राजीव को नाराज किया है. उन्होंने गौरव को सपोर्ट किया.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
X पर अपनी राय रखते हुए राजीव ने लिखा- किसी से ये सवाल पूछना कि वो बच्चे चाहते हैं या नहीं? फिर ये देखना कि वो अटेंशन पाने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे?
Photo: Instagram @rajivadatia
पहली बात ये कि मीडिया को किसी की जिंदगी से जुड़े ऐसे प्राइवेट सवाल नहीं पूछने चाहिए. गौरव को बच्चे चाहिए या नहीं इसका बिग बॉस से क्या लेना देना. इतनी समझ होनी चाहिए कि आप क्या सवाल पूछ रहे हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
राजीव ने इससे पहले भी दोस्त गौरव को सपोर्ट किया था. वो चाहते हैं एक्टर शो के विनर बनें. दोनों ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन में साथ काम किया था. तबसे उनका बॉन्ड बना हुआ है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
बात करें गौरव की तो, वो बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट हैं. उनकी शो में मालती चाहर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक से ट्रॉफी को लेकर जंग है. देखना होगा कौन शो का विनर बनेगा.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial