scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राहुल रॉय से सिद्धार्थ शुक्ला तक, इन दि‍नों कहां है बिग बॉस के 13 विनर

दीपिका कक्कड़
  • 1/14

बिग बॉस हर साल काफी सुर्खियां बटोरता नजर आता है, जिसकी वजह हर सीजन के कंटेस्टेंट्स होते हैं जो शो को बेहद रोमांचक बनाते नजर आते हैं. आपको बता दें अब बिग बॉस 14 का सीजन काफी चर्चा में है. अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां दर्शक शो के विजेता का नाम जानने के लिए काफी बेताब हैं. 2006 से शुरू हुए ‘बिग बॉस’ के अभी तक 13 सीजन हो चुके हैं. जहां बिग बॉस 1 के राहुल रॉय विनर घोषित हुए थे, वहीं बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने.

राहुल रॉय
  • 2/14

राहुल रॉय सीजन 1: 'बिग बॉस' का पहला सीजन साल 2007 में शुरू हुआ था. जिसके विनर रहे थे फिल्म 'आशिकी' के ऐक्टर राहुल रॉय. आपको बता दें बिग बॉस का पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. शो जीतने के बाद राहुल रॉय को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. काफी टाइम से राहुल फिल्मों में नजर नहीं आ रहे. राहुल ने कई फिल्मों में काम किया है, जैसे सपने साजन के, पहला नशा, गुमराह, भूकंप, हंसते खेलते, नसीब, अचानक फिर कभी, नॉटी ब्वॉय, और क्राइम पार्टनर शामिल हैं. आपको बता दें राहुल रॉय कि फिल्म आशिकी हिट फिल्मों में से एक है.

आशुतोष कौशिक
  • 3/14

आशुतोष कौशिक: 'बिग बॉस' का दूसरा सीजन साल 2008 में हुआ था. जिसके विनर आशुतोष कौशिक रहे. बता दें ये सीजन शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. आपको बता दें आशुतोष 'एमटीवी रोडीज़' के 5वें सीजन को जीतकर सुर्खियों में आए थे. आशुतोष ने हाल ही में लॉकडाउन में शादी रचाई थी जिसके चलते में काफी चर्चा में आए थे. आशुतोष कि आखिरी फिल्म 2012 में आई थी.

Advertisement
विंदू दारा सिंह
  • 4/14

विंदू दारा सिंह : बिग बॉस का तीसरा सीजन साल 2009 में शुरू हुआ था, जिसके विनर विंदू दारा सिंह रहे. इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने खुद होस्ट किया था. विंदू दारा सिंह को कई फिल्मों में देखा गया. विंदू को पिछली बार 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में देखा गया था, जिसके बाद वे बॉलीवुड में नजर नहीं आए. विंदू बिग बॉस का हर सीजन काफी अच्छे से फॉलो करते हैं. विंदू को सीजन 14 में भी देखा गया था, जहां वे शो में राखी सावंत के कनेक्शन बनकर आए थे.

श्वेता तिवारी
  • 5/14

श्वेता तिवारी: 'बिग बॉस' के चौथे सीजन को होस्ट सलमान खान ने किया था और अब तक वे ही होस्ट करते नजर आ रहे हैं इस सीजन में श्वेता तिवारी ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। शो जीतने के बाद श्वेता कई टीवी शो और वेब सीरीज में नजर आई थीं उन्होंने परवरिश, सजन रे झूठ मत बोलो, कुछ खट्टी कुछ मीठी और बेगुसराय जैसे कई सेरिअल्स में देखा गया बता दें श्वेता इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों के जरिए काफी सुर्खियां बटोरती हैं     

जूही परमार
  • 6/14

जूही परमार : 'बिग बॉस' का पांचवा सीजन का खिताब ऐक्ट्रेस जूही परमार ने अपने नाम किया था जहां उन्होंने काफी अच्छा खेल खेलकर दर्शकों का दिल जीता. बिग बॉस जीतने के बाद जूही कई टीवी शोज में नजर आईं. टीवी के अलावा जूही फिल्म 'एक था टाइगर' और 'पहचान' में भी काम कर चुकी हैं.

उर्वशी ढोलकिया
  • 7/14

उर्वशी ढोलकिया : बिग बॉस 6 जीतने के बाद उर्वशी टेलीविजन की दुनिया में बनी रहीं. आपको बता दें उन्होंने 'बड़ी दूर से आए हैं', 'चंद्रकांता-एक मायावी प्रेम गाथा' में अहम रोल प्ले किया था. उर्वशी को आखिरी बार 'नच बलिए 9' में एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ पार्टिसिपेट करते देखा गया था, जहां उन्होंने अपने डांस का शानदार जज़्बा दिखाया.

गौहर खान
  • 8/14

गौहर खान: 'बिग बॉस 7' साल 2013 में टेलीकास्ट किया गया था जहां गौहर खान ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी. शो जीतने के बाद उन्हें क्या कूल हैं हम 3 में डांस नंबर करते देखा गया था. इसके अलावा वह विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' और आलिया भट्ट-वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी दिखी थीं. गौहर को सीजन 14 में भी सीनियर के तौर पर देखा गया था, जहां उन्होंने शो में आकर चार चांद लगा दिए थे. हाल ही में गौहर ने जैद दरबार संग शादी की है और वे उनके साथ काफी खुश हैं. गौहर को आखिरी बार वेब सीरीज तांडव में देखा गया था, जिसमें काफी बड़ी हस्तियों ने अहम किरदार निभाया था.

गौतम गुलाटी
  • 9/14

गौतम गुलाटी: 'बिग बॉस 8' में गौतम गुलाटी का नाम विनर के तौर पर घोषित किया गया था. गौतम गुलाटी के 'बिग बॉस' का शो एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. शो जीतने के बाद गौतम गुलाटी, इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' में दिखाई दिए थे. आपको बता दें गौतम जल्द ही सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे.

Advertisement
प्रिंस नरूला
  • 10/14

प्रिंस नरूला: प्रिंस ने बिग बॉस 9 में जीत हासिल कर शो की को-कंटेस्टेंट युविका चौधरी से शादी कर ली थी. जिसके बाद दोनों ही टीवी शो लाल इश्क में नजर आए. बता दें दोनों डांस रियलटी शो नच बलिए 9 के विजेता भी रहे. प्रिंस नरूला पिछले कुछ सीजन से एमटीवी रोडीज का भी हिस्सा हैं.

मनवीर गुज्जर
  • 11/14

मनवीर गुज्जर: मनवीर गुज्जर पहले ऐसे विजेता रहे जो सेलेब में शामिल नहीं थे. वे शो के नादेर कॉमनर के तौर पर आए थे और अपने गेम से दर्शकों का दिल जीतकर जीत हासिल की. उनको शो के दौरान काफी प्यार मिला. आपको बता दें शो में जीत हासिल करने के बाद मनवीर अपने फैमिली बिजनेस कि ही देख भाल कर रहे हैं.

शिल्पा शिंदे
  • 12/14

शिल्पा शिंदे : बिग बॉस का खिताब हासिल करने के बाद शिल्पा इंडस्ट्री में नजर नहीं आईं, लेकिन साल 2020 में उन्होंने कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान से इंडस्ट्री में आने कि कोशिश तो की थी. लेकिन उसमें वे असफल रहीं. अब वे इंडस्ट्री से काफी दूर हो चुकी हैं और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं.
 

दीपिका कक्कड़
  • 13/14

दीपिका कक्कड़: बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद, दीपिका इंडस्ट्री में कम ही नजर आईं. शो के बाद दीपिका टेलीविजन सीरियल 'कहां तुम कहां हम' में दिखीं थी, लेकिन उसके बाद वे भी इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं. आपको बता दें दीपिका सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. साथ ही वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 14/14

सिद्धार्थ शुक्ला: बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में शहनाज गिल के साथ नजर आए थे, जहां उनको फैंस से काफी प्यार मिला. शो जीतने के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ कि फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी हैं. वे अक्सर शहनाज गिल के साथ नजर आते हैं. आपको बता दें सिद्धार्थ को बिग बॉस 14 में सीनियर के तौर पर देखा गया था, जहां उनके साथ गौहर खान और हिना खान ने साथ दिया था.   

Advertisement
Advertisement