टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां हजारों लोग स्ट्रगल करने आते हैं, कुछ यहां कामयाब होते हैं, तो कई इस इंडस्ट्री को अलविदा कह देते हैं. इस लिस्ट में कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे भी हैं जिन्होंने कुछ शो में बेहतरीन कामयाबी हासिल की लेकिन उसके बाद वे गुमनाम हो गए. आज हम आपको टेलीविजन की दुनिया की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टेलीविजन के एक शो से रातों-रात सितारें बन गए लेकिन आज वे छोटे पर्दे से गायब हैं.
राजश्री ठाकुर
साल 2005 में जी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल 'सात फेरे' में सलोनी का किरदार राजश्री ठाकुर ने निभाया था. इस सीरियल ने राजश्री को रातों-रात सितारा बना दिया था. उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में काफी जगह बनाई. इस किरदार को राजश्री ने पूरी तरह जिया था. लेकिन शो खत्म होने के बाद राजश्री का करियर भी फीका पड़ गया था और वे टेलीविजन की दुनिया से गायब हो गईं.
नौशीन अली सरदार
एकता कपूर का सीरियल 'कुसुम' एक समय का बेहद पॉपुलर सीरियल था. इसमें नौशीन अली सरदार ने अहम किरदार निभाया था, जिसके बाद उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हो गई थी. कुसुम के रूप में नौशीन को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस शो के बाद नौशीन छोटे पर्दे से गायब हो गईं. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया लेकिन वे वहां भी नाकाम रहीं. पिछली बार एक्ट्रेस को सीरियल अलादीन: नाम तो सुना होगा में एक कैमियो में देखा गया था.
श्वेता क्वात्रा
श्वेता क्वात्रा को एकता कपूर के शो 'कहानी घर-घर की' में पल्ल्वी अग्रवाल के किरदार में देखा गया था. सीरियल में श्वेता, साक्षी तंवर की देवरानी का किरदार में नजर आईं थी. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई. 'कहानी घर-घर की' के बाद श्वेता क्वात्रा सीआईडी, कृष्णा अर्जुन और कुसुम जैसे सीरियल का हिस्सा बनीं, लेकिन पिछले काफी समय से श्वेता छोटे पर्दे से गुमनाम हैं.
पूनम नरूला
साल 1999 में सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'कन्यादान' बेहद पॉपुलर सीरियल में से था. इस सीरियल से टेलीविजन के कई सितारों को कामयाबी हासिल हुई. इस शो में किरण खेर और जयती भाटिया के अलावा अभिनेत्री पूनम नरूला मुख्य भूमिका में नजर आई थी. शो के अलावा उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में भी भूमिका निभाई थी. ये अभिनेत्री टेलीविजन के जाने-माने चेहरों में से एक थी. पूनम को साल 2010 के बाद छोटे पर्दे पर देखा नहीं गया.
कांची कॉल
साल 2005 में टेलीविजन का रुख करने वाली कांची बेहतरीन चेहरों में से एक हैं. उन्होंने साल 2005 में 'एक लड़की अनजानी सी' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा. इस अभिनेत्री ने भाभी, मायका और एक ननद की खुशियों की चाभी-मेरी भाभी जैसे शो में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन साल 2014 के बाद इन्होंने टेलीविजन को अलविदा कह दिया.
चाहत खन्ना
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी तंवर, राम कपूर और सुमोना चक्रवर्ती के अलावा एक और जाना माना चेहरा था, जिन्होंने सभी दर्शक के दिलों में जगह बनाई थी. उनका नाम है चाहत खन्ना. इस शो में चाहत खन्ना ने आयशा शर्मा की भूमिका निभाई थी. सीरियल में वह साक्षी की छोटी बहन थी. शो में उनकी मौजूदगी को काफी पसंद किया गया था. आपको बता दें एक्ट्रेस साल 2014 के बाद से टेलीविजन से दूर हैं, और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
विभा आनंद
विभा आनंद ने सीरियल बालिका वधु में सुगना बींदड़ी का किरदार निभाया था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में बालिका वधु से की थी. इस शो ने उन्हें सुगना के रूप में घर-घर में लोकप्रियता दिलाई. एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2019 में सीरियल लाल इश्क में देखा गया था. इस सीरियल में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
भैरवी रायचूरा
जी टीवी का शो 'हम पांच' में काजल भाई का किरदार निभाने वालीं और कोई नहीं बल्कि भैरवी रायचूरा ने निभाया था. उनका यह स्टाइल सभी को बेहद लुभाया था. इसके बाद वे एक था राजा एक थी रानी और ससुराल गेंदा फूल जैसे सीरियल में नजर आईं. एक्ट्रेस ने बालिका वधु में आनंदी की मां भागवती सिंह की भी भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. लेकिन एक लंबे समय से भैरवी छोटे पर्दे से दूर हैं.