टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दर्शकों की सबसे ज्यादा चहेती हैं और उनके फॉलोअर्स भी ढेर सारे हैं. मौजूदा समय में ये हैं मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी खतरों से खेलने के लिए केपटाउन में हैं. वे खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस इस ट्रिप को खूब एंजॉय कर रही हैं.
इस ट्रिप से उनकी कई सारी फोटोज और वीडियोज पहले से ही वायरल हैं. इसके अलावा अब एक्ट्रेस ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
फोटोज में दिव्यांका डार्क ब्लू आउटफिट में हैं और ग्रीन कलर की जैकेट के साथ अलग-अलग पोज में फोटोज खिंचाती नजर आ रही हैं. दिव्यांका के चेहरे पर इस गेम का हिस्सा बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है.
एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- जब आपके पास चुनने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हों तो आप भाग्यशाली हैं. हाल ही में खींची गई ये मेरी पसंदीदा तस्वीरें. #OnLocation #MaskOffForWorkOnly
एक्ट्रेस ने पिंक आउटफिट में अपनी विदाउट मेकअप फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में वे काफी सिंपल और प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- 'अथाह सागर सी अनंत इच्छाएं.'
वैसे इससे पहले केपटाउन पहुंचने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी की कुछ फोटोज और कुछ वीडियोज रेड साड़ी में भी वायरल हुए थे. लाल साड़ी में एक्ट्रेस का अंदाज एकदम ही अलग लग रहा था और अभिनव शुक्ला उनकी फोटोज क्लिक करते नजर आ रहे थे. वे सूरज हुआ मध्यम गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 में दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा श्वेता तिवारी, सना मकबूल, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. कई सारे फैंस का तो ऐसा मानना है कि इस बार का सीजन काफी रोचक होने जा रहा है.