scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इतना बदल गई हैं TV की 'गंगूबाई', ट्रांसफॉर्मेशन देखकर होगी हैरानी

सलोनी डैनी
  • 1/11

छोटे पर्दे पर 'गंगूबाई' का रोल निभाने वाली चाइल्ड कॉमेड‍ियन सलोनी डैनी अब काफी बदल चुकी हैं. सालों पहले चबी सी दिखने वाली सलोनी टीवी पर सभी को हंसाते नजर आती थीं. अब वह अपनी हेल्थ मेंटेन कर चुकी हैं और उनका ट्रांसफॉर्मेंशन देख उन्हें एक नजर में पहचान पाना मुश्क‍िल है. 
 

सलोनी डैनी
  • 2/11

पिछले साल लॉकडाउन में सलोनी डैनी ने अपना काफी वजन कम किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज भी शेयर की है, इनमें सलोनी एकदम बदली हुई लड़की नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटोज फैंस को सरप्राइज कर रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saloni (@salonidaini_)

सलोनी डैनी
  • 3/11

ईटाम्स को दिए इंटरव्यू में सलोनी ने अपने वर्कआउट और वर्क ऑफर्स पर चर्चा की. सलोनी ने कहा-'कोई सीक्रेट नहीं है. मेरे पास सोशल मीड‍िया के लिए फोटोज क्ल‍िक करने का बहुत समय होता है. मैंने हाल ही में हेयरकट भी लिया है. इसल‍िए मैं अपनी बहन के स्टूड‍ियो से कपड़े ले लेती हूं और मेरी मां मेरी फोटो खींचती हैं'. 
 

Advertisement
सलोनी डैनी
  • 4/11

'मैं अपना वेट मेंटेन कर रही हूं. मैंने 2-3 किलो वजन एक्स्ट्रा घटाए हैं. मैं और डायट‍िंग नहीं कर सकती. मैं तो मर्जी वो खाती हूं और फिर वजन को बैलेंस रखने के लिए वर्कआउट करती हूं. जब भी मैं जंक फूड या हाई-कैलोरी वाला खाना खाती हूं मैं वर्कआउट के जर‍िए उसे कम कर लेती हूं'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saloni (@salonidaini_)

सलोनी डैनी
  • 5/11

'मैं weighing scale देख हमेशा ही एक्साइटेड रहूंगी. अब मैं घर पर अच्छा खाना खाने के लिए एक्साइटेड रहती हूं. हर रोज बेड पर जाने से पहले मैं सोचती हूं कि कल कुछ अच्छा खाऊंगी. इन दिनों मैं बहुत सारे कंटेन्ट्स देख रही हूं, वीड‍ियोज शूट कर रही हूं, दोस्तों के साथ चिल कर रही हूं और काम के लिए काफी ऑनलाइन ऑड‍िशंस भी दे रही हूं'. 

सलोनी डैनी
  • 6/11

'हाल ही कमें मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल की वजह से मुझे बहुत सारे ऑड‍िशंस करने को मिले. बहुत सारे लोगों को अभी भी नहीं पता कि मैंने वजन कम कर लिया है. मुझे अभी भी चबी लड़की के रोल के लिए ऑफर्स आते हैं और मैं उन्हें यह कहकर मना कर देती हूं कि मैंने अपना वजन घटा लिया है. मुझे कुछ सीर‍ियस रोल्स के लिए भी ऑफर्स मिले और इन सबमें मुझे बहुत मजा आ रहा है.'

सलोनी डैनी
  • 7/11

'लोग मुझे मोट‍िवेट करते हैं. मेरी तारीफ करते हैं और मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपना वजन कैसे कम किया. लेक‍िन मुझे ऐसे कमेंट्स भी आते हैं कि मैं अब फनी नहीं रही क्योंकि अब मैं मोटी नहीं रही. मुझे नहीं लगता कि ये सच है. कॉमेडी तो अंदर से आती है और इसका आपकी अपीयरेंस से कोई लेना-देना नहीं है'. 

सलोनी डैनी
  • 8/11

बॉडी अपीयरेंस को लेकर सलोनी डैनी ने अपनी राय भी इस इंटरव्यू में सामने रखी. वे कहती हैं-'जब मैं चबी थी तो मुझे समोसा खाती लड़की का रोल मिलता था. मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि ये स्टीर‍ियोटाइप्स अच्छे नहीं हैं. अगर आप चबी हैं तो ही समोसा खाएंगे ऐसा नहीं होता, अगर आप पतले हैं तो भी आप समोसा खा सकते हैं. हमें टीवी पर इस तरह के स्टीर‍ियोटाइप रोल्स दिखाने बंद करने चाह‍िए'. 

सलोनी डैनी
  • 9/11

'मुझे ज्यादातर टीवी और वेब के लिए टीनेज गर्ल के रोल्स मिल रहे हैं. मैं उनमें खुश हूं. लेक‍िन मैं कुछ सीर‍ियस रोल्स करना चाहती हूं और मैं उसकी वर्कशॉप ले रही हूं.'
 

Advertisement
सलोनी डैनी
  • 10/11

मालूम हो सलोनी डैनी ने 2010 में कॉमेडी सर्कस महासंग्राम शो में भाग लिया था. शो में गंगूबाई के रोल में सलोनी को काफी पसंद किया गया था. जजेज भी उनकी कॉमेडी के कायल थे. 
 

सलोनी डैनी
  • 11/11

सलोनी ने 3 साल की उम्र से एक्ट‍िंग करना शुरू कर दिया था. वे मराठी सीर‍ियल्स और मराठी-हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सलोनी ने रावी, टेढ़ी मेढ़ी फैमिली, बड़े भैया की दुल्हन‍िया, नमूने, ये जादू है जिन्न का सीर‍ियल्स किए हैं. 

Photos: Salonidaini_official  
 

Advertisement
Advertisement