टीवी एक्टर अभिषेक बजाज जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक्टर ने खुद का एक ट्रांसफॉर्मेशन लुक शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि अभिषेक अक्सर अपने फैन्स को फोटोज और पोस्ट्स के जरिए ट्रीट देते रहते हैं, इस बार जो उन्होंने फोटो शेयर की है, उसमें उनकी चार साल की मेहनत दिखाई दे रही है.
इसके अलावा अभिषेक कुछ समय से अपने वर्कआउट वीडियोज भी फैन्स के साथ शेयर करते आ रहे हैं. फोटो में अभिषेक के 6 पैक एब्स बखूबी देखे जा सकते हैं, जिनकी चर्चा फैन्स के बीच तेज हो रही है.
अभिषेक बजाज टीवी की दुनिया से फिल्मी जगत में कदम रखने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. इंस्टाग्राम पर जो अभिषेक फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं उसमें उनका बदला लुक देखा जा सकता है.
फिटनेस के मामले में अव्वल अभिषेक कोई दिन ऐसा नहीं छोड़ते, जिसमें वह वर्कआउट न करते हों. टाइट शेड्यूल के बावजूद वह एक्सरसाइज करते हैं.
अभिषेक से जब उनके फिटनेस रुटीन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने स्पॉटब्वॉय से कहा कि लॉकडाउन से पहले, मैं सॉकर खेलता था. इसके अलावा मार्शल आर्ट्स और क्रॉस फंक्शनल ट्रेनिंग पर भी ध्यान दे रहा था. अब क्योंकि मैं बाहर नहीं जा सकता, इसलिए मैं बॉडी वेट लिफ्टिंग कर रहा हूं.
मालूम हो कि अभिषेक बजाज जल्द ही वेब सीरीज 'यॉर ऑनर 2' में भी नजर आएंगे. वह अपनी पर्सनैलिटी से अलग किरदार निभाते दिखाई देंगे. हालांकि, एक्टर ने अपने रोल के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं दी है.