साल 1988 में टेलीकास्ट हुए बीआर चोपड़ा की महाभारत आप सभी ने देखी होगी. दर्शकों का ये नंबर वन शो आज भी उसी उत्साह के साथ देखा जाता है. इस शो ने कई रिकॉर्ड बनाए. शो की स्टारकास्ट ने इतना उम्दा काम किया था कि आज भी लोग उन्हें उसी नाम से जाना करते हैं. दुख की बात ये है कि महाभारत शो के कई सितारे आज हमारे बीच नहीं हैं.
शो में भीम का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए प्रवीण कुमार सोबती का भी निधन हो गया है. 74 साल की उम्र में सबके चहेते भीम भी दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने का फैंस को बेहद दुख हुआ है. अपनी इस रिपोर्ट में हम जानते हैं महाभारत के उन पॉपुलर कलाकारों के बारे में जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
दारा सिंह
महाभारत हो या रामायण, दिग्गज कलाकार दारा सिंह ने हनुमान के रोल में ऐसी छाप छोड़ी कि आज तक उन्हें इस किरदार से लोग याद करते हैं. 12 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया था. दारा सिंह ने टीवी के साथ साथ फिल्मों मे भी काम किया था. कुल मिलाकर दारा सिंह ने एक शानदार एक्टिंग करियर को जिया. एक्टर होने के साथ साथ वे डायरेक्टर भी थे.
गोगा कपूर
एक्टर गोगा कपूर ने महाभारत में कंस का रोल प्ले किया था. कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके गोगा कपूर को कंस के रोल में खासा पसंद किया गया था. 70 साल की उम्र में 3 मार्च 2011 को उनका निधन हो गया था.
विरेंद्र राजदान
महाभारत में विदुर के रोल में विरेंद्र राजदान ने अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी. अगर आपने भी बीआर चोपड़ा की महाभारत देखी होगी तो यकीनन कहेंगे कि विदुर का रोल विरेंद्र से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता था. अफसोस कि महज 53 साल की उम्र में पेट के कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.
प्रवीण कुमार सोबती
अपनी शानदार कद-काठी और मस्कुलर फिजीक के चलते पॉपुलर हुए प्रवीण कुमार सोबती के निधन ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. महाभारत के सबसे पसंदीदा किरदार भीम को निभाकर प्रवीण ने लोगों का दिल जीता. खबरें हैं कि प्रवीण अपने अंतिम दिनों में बीमारी के साथ साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे.
राजेश विवेक
दिवंगत एक्टर राजेश विवेक को आपने स्वदेश, लगान जैसी बड़ी मूवीज में देखा होगा. उनके द्वारा निभाए गए आइकॉनिक किरदारों में सीरियल महाभारत का महर्षि व्यास का रोल भी है. राजेश विवेक को विलेन के रोल में काफी पसंद किया गया. उनके जैसा दमदार कलाकार खोना वाकई हम सभी के लिए बड़ी क्षति है. हार्ट अटैक के चलते 14 जनवरी 2016 को राजेश विवेक का निधन हो गया था.
घर्मेश तिवारी
एक्टर धर्मेश तिवारी भी आज हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने सीरियल महाभारत में कुलगुरू कृपाचार्य का रोल प्ले किया था. इस रोल में धर्मेश को काफी पसंद किया गया. कृपाचार्य के अलावा उन्होंने सीरियल चाणक्य में मल्यराज का रोल भी निभाया था. धर्मेश डायबिटीज के पेशेंट थे. 6 अगस्त 2014 को 63 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.