scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सलमान खान फ्लेवर से TV की बहुओं तक, बिग बॉस OTT में मिसिंग ये चीजें

बिग बॉस
  • 1/7

देश के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है. करण जौहर की मेजबानी में शुरू हुए इस शो में कई सारे बदलाव किए गए हैं. मेकर्स ने सीजन 15 में ओटीटी में तड़का लगाया है. कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स को इंट्रोड्यूस किया गया है. इनमें से सबसे बड़े दो बदलाव हैं शो को ओटीटी पर 6 हफ्तों के लिए शिफ्ट करना और सलमान का ना होना. इन सबके अलावा भी शो के फॉर्मेट, थीम से जुड़ी कई बातें हैं जो बिग बॉस ओटीटी देखने के बाद बीबी फैंस मिस करेंगे. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
 

सलमान खान
  • 2/7

नदारद सलमान  खान
बिग बॉस ओटीटी को देखने के बाद फैंस जो सबसे ज्यादा मिस कर रहे वो है सलमान खान को. अपने चहेते होस्ट दबंग खान के बिना फैंस को सीजन 15 में खास मजा नहीं आ रहा है. ओटीटी पर शो शिफ्ट करने के बाद होस्ट भी चेंज, ये दोनों बदलाव फैंस को एकसाथ पच नहीं रहे. सलमान खान के बिना फैंस के लिए कोई बिग बॉस नहीं है. दर्शकों के लिए राहत वाली बात ये है कि 6 हफ्तों बाद सलमान खान धमाकेदार एंट्री करेंगे. वरना अगर ऐसा नहीं होता तो शायद बीबी लवर्स सीजन 15 देखना भी पसंद नहीं करते.

दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल
  • 3/7

यंगस्टर्स पर फोकस, शो में नहीं सीनियर पर्सन
इस बार शो को यूथ बेस्ड शो बनाने की कोशिश की गई है. तभी तो शो में यंग जनरेशन देखने को मिलती है. सभी एक एज ग्रुप के कंटेस्टेंट्स हैं. कोई सीनियर खिलाड़ी शो में नहीं है. कभी कभी बीबी ओटीटी स्पिट्सविला और बाकी यूथ बेस्ड रियलिटी शोज जैसा फील देता है. वैसे भी ओटीटी पर आने के चलते शो में कोई सेंसरशिप नहीं है. खुलेआम कंटेस्टेंट्स गालियां दे रहे हैं.
 

Advertisement
बीबी ओटीटी कंटेस्टेंट्स करण जौहर के साथ
  • 4/7

 ना कोई बड़ा हीरो, ना हीरोइन
हर साल ऐसा होता है कि शो में टीवी शोज से जुड़ा एक बड़ा स्टार आता है. जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग से शो को फायदा होता है. इस बार भी टीवी टाउन के सितारे जैसे रिद्धिमा पंडित, उर्फी जावेद, जीशान खान, राकेश बापत जैसे सितारों ने शिरकत की है. लेकिन ये टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम नहीं हैं. बॉलीवुड से शमिता शेट्टी आई हैं. लेकिन उन्हें लेकर भी फैंस में खासा एक्साइटमेंट नहीं है. शमिता एक बार शो में पहले आ चुकी हैं, तब भी शमिता को खास पसंद नहीं किया गया था. 
 

उर्फी जावेद
  • 5/7

टीवी की संस्कारी बहू मिसिंग
एक था सीजन 13 जहां, एक नहीं दो संस्कारी बहुओं की एंट्री हुई थी, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई. वहीं सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और हिना खान नजर आई थीं. सीजन 14 में रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन आई थीं. दोनों ही कलर्स और टीवी का बड़ा नाम हैं. लेकिन बीबी ओटीटी में टीवी की संस्कारी बहू को नहीं लिया गया है, जो कि तगड़े फैनबेस के साथ शो से जुड़ती.

करण जौहर
  • 6/7


सोशल मीडिया पर बज नहीं
इससे पिछले बिग बॉस सीजन के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर काफी बज देखा जाता था. शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर अहम खुलासे किए जाते थे. अंदर की बातें लीक होती थीं. तस्वीरें वायरल होती थीं. पर इस बार सीजन लॉन्च हो चुका है लेकिन कोई सोशल मीडिया बज नहीं है. जबकि सीजन 24x7 वूट पर देखा जा सकता है, तब भी कोई बज नहीं बना है.  
 

प्रतीक सहजपाल
  • 7/7


टीवी ऑडियंस हुई शो से दूर
ओटीटी पर बीबी के रिलीज होने के चलते टीवी के भरोसे रहने वाली ऑडियंस शो से दूर हो गई है. यंगस्टर्स आसानी से ऐप पर शो को देख सकते हैं. लेकिन उनके अलावा उन लोगों का क्या जो सिर्फ टीवी के भरोसे रहते हैं. जो मोबाइल या टेक फ्रेंडली ऑडियंस नहीं है. ऐसे में बीबी ओटीटी से वे दर्शक दूर हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement