scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन है कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा की मंगेतर? Bigg Boss में आने के लिए टाली थी शादी

मिलिंद गाबा-प्र‍िया बेनीवाल
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शो से बाहर हो चुके हैं. बिग बॉस के घर में तीन हफ्ते का समय बिताने के बाद अब मिलिंद वापस अपनी लाइफ में सेटल होने निकल हो चुके हैं. बिग बॉस के घर में मिलिंद ने प्रोफेशनल लाइफ पर तो काफी कुछ बताया पर उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है. शो में आने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर प्र‍िया बेनीवाल के बारे में बताया था. आइए जानें कौन है प्र‍िया बेनीवाल. 

हर्ष बेनीवाल-प्र‍िया बेनीवाल
  • 2/10

प्र‍िया बेनीवाल, एक्टर और यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन हैं. हर्ष ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनका चैनल भारत के सबसे अध‍िक सब्सक्राइब्ड चैनल्स में से एक है. 

प्र‍िया बेनीवाल
  • 3/10

फिल्म बैकग्रांउड से जुड़ीं प्र‍िया बेनीवाल भी काफी ग्लैमरस हैं. वे क्लोद‍िंग साइट Shein को एंडोर्स भी करती हैं. इसके अलावा उन्हें फैशन और स्टाइल‍िंग में भी दिलचस्पी है. 

Advertisement
प्र‍िया बेनीवाल
  • 4/10

प्र‍िया के सोशल मीड‍िया अकाउंट पर उनकी स्टन‍िंग फोटोज देखी जा सकती हैं. वे स्टाइल को लेकर ट‍िप्स भी देती हैं जिनके वीड‍ियोज वायरल हो चुके हैं. दुपट्टे से लेकर शर्ट तक, आउटफ‍िट्स को फैशनेबल अंदाज में कैसे कैरी करना है, प्र‍िया बेनीवाल बखूबी जानती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pria Beniwal (@priabeniwal)

प्र‍िया बेनीवाल
  • 5/10

इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोवर्स हैं. उन्होंने फैमिली के अलावा मिलिंद गाबा के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की हैं. उनकी तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्र‍िया और मिलिंद स्पेशल बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं. इसका जिक्र मिलिंद ने एक इंटरव्यू में किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pria Beniwal (@priabeniwal)

प्र‍िया बेनीवाल
  • 6/10

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मिलिंद ने बताया था कि बिग बॉस ओटीटी आने से पहले वे और प्र‍िया नवंबर में शादी करने वाले थे. लेक‍िन इस ऑफर की वजह से उन्होंने अपने प्लान को पोस्टपोन कर दिया था.
 

प्र‍िया बेनीवाल
  • 7/10

सिंगर ने यह भी कहा कि प्र‍िया और उनकी फैमिली उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं. उन्हें बिग बॉस में आने से पहले सलाह दी गई थी कि वे जैसे हैं वैसे ही रहें. उन्हें बिग बॉस ओटीटी में किसी तरह का मुखौटा पहनने की जरूरत नहीं है. 

मिलिंद गाबा-प्र‍िया बेनीवाल
  • 8/10

खैर, तीन हफ्ते का अच्छा समय बिताने के बाद मिलिंद बिग बॉस ओटीटी से एल‍िमिनेट हो चुके हैं. यहां अक्षरा सिंह के साथ उनका कनेक्शन बना हुआ था. दोनों ने शो में अच्छा प्रदर्शन किया था. 

मिलिंद गाबा-प्र‍िया बेनीवाल
  • 9/10

अक्षरा से पहले मिलिंद का कनेक्शन नेहा भसीन के साथ था. नेहा और मिलिंद के बीच काफी अच्छी बातें हुईं लेक‍िन जब बिग बॉस ने कनेक्शन बदलने का मौका दिया तब नेहा ने प्रतीक सहजपाल को चुन लिया था. इसके बाद से मिलिंद और नेहा में अनबन भी शुरू हो गई थी. 
 

Advertisement
प्र‍िया बेनीवाल
  • 10/10

Photos: @millindgaba/@priabeniwal    

Advertisement
Advertisement