scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss होस्ट कर करोड़ों कमाते हैं Salman Khan, जानें 11 सीजन्स की फीस

 सलमान खान
  • 1/10

बॉलीवुड के दंबग हीरो सलमान खान का जादू बड़े पर्दे के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी देखने को मिल रहा है. सलमान खान करीब 1 दशक पहले देश के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस से जुड़े. उनके द्वारा होस्ट किया गया पहला सीजन 4 था. ये 2010 की बात है. तब से आज तक सलमान खान बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

 सलमान खान
  • 2/10


फैंस के लिए सलमान खान का मतलब ही बिग बॉस है. उनके बिना फैंस के लिए इस रियलिटी शो के कोई मायने नहीं हैं. कई कंटेस्टेंट्स सिर्फ सलमान खान की वजह से शो का हिस्सा बनते हैं. जब शो को लेकर सलमान खान की इतनी डिमांड होगी तो यकीनन ही एक्टर को इसकी भारी भरकम फीस भी मिलती होगी.

 सलमान खान
  • 3/10


हर साल सलमान खान की फीस की चर्चा होती है. तमाम आंकड़े सामने आते हैं. फीस को लेकर आज तक मेकर्स और खुद सलमान खान का कोई बयान सामने तो नहीं आया, लेकिन राउंड फिगर्स को लेकर खबरें बनी ही रहती हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं सलमान खान ने बिग बॉस के 11 सीजन्स होस्ट करने के लिए कितनी कितनी फीस ली है.

Advertisement
 सलमान खान
  • 4/10


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस सीजन 4, 5, 6 के लिए एक एपिसोड के 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके बाद सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ा ली थी. बिग बॉस 7 के लिए उन्हें एक एपिसोड के 5 करोड़ मिले थे.

 सलमान खान
  • 5/10

बिग बॉस 8 के लिए सलमान खान ने फिर फीस में इजाफा किया था. सलमान खान ने हर एपिसोड के 5.5 करोड़ चार्ज किए थे. सीजन 9 के लिए दबंग खान को एक एपिसोड के 7-8 करोड़ फीस मिली थी. चर्चा थी कि सलमान खान ने बीबी सीजन 10 में हर एपिसोड के 8 करोड़ चार्ज किए थे.

 सलमान खान
  • 6/10


बिग बॉस 11 के वक्त खबरें थीं कि सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ाकर 11 करोड़ कर ली है. हालांकि जब सलमान से 11 करोड़ चार्ज करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- प्लीज एंडमोल के सीओओ राज नायक को कहे कि वो ये अमाउंट मुझे दें.
 

 सलमान खान
  • 7/10


बिग बॉस सीजन 12 के लिए सलमान को पूरे सीजन के 165 करोड़ मिलने की खबरें थीं. बिग बॉस 13 की फीस को लेकर पिंकविला ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया गया था कि सलमान को पूरे सीजन के 200 करोड़ से ज्यादा दिए जा रहे हैं. वे हर हफ्ते के 13 करोड़ ले रहे हैं. इसका मतलब उन्हें एक एपिसोड के 6.5 करोड़ मिले.

 सलमान खान
  • 8/10

बिग बॉस 14 में सलमान की फीस को लेकर कई बातें सामने आईं. क्योंकि कोरोना पीक पर था. देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था.  लोग बेरोजगार थे. ऐसे माहौल में सलमान खान ने बीबी लॉन्च प्रेस मीट में खुद अपनी फीस में कटौती करने की बात कही थी. 

 सलमान खान
  • 9/10


अटकलें थीं कि सीजन 14 के लिए दबंग खान को एक एपिसोड के 10.25 करोड़ मिले. मतलब उनकी मेकर्स संग 250 करोड़ की डील पर बात हुई थी. वहीं कुछ रिपोर्टस में सलमान खान के बीबी14 के लिए 450 करोड़ चार्ज करने की भी खबरें थीं.

Advertisement
 सलमान खान
  • 10/10


सीजन 15 को लेकर चर्चा है कि एक्टर ने अपनी फीस में 15 फीसदी हाइक किया है. उन्हें पूरे सीजन के 500 करोड़ के आसपास मिलेंगे. बीबी 15 के ग्रैंड लॉन्च में सलमान खान ने मेकर्स से उनकी फीस बढ़ाने की भी अपील की थी. उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा है कि सलमान को बीबी 15 के 28 एपिसोड होस्ट करने के 350 करोड़ मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement