बिग बॉस के 15वें सीजन में धमाल मचाने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एंटरटेनमेंट जगत के नामी सितारों ने शिरकत की है. शो का अभी पहला हफ्ता चल रहा है. शुरुआती दिनों में शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बीच ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में आए ये कंटेस्टेंट्स आखिर कितनी फीस ले रहे हैं. हाईएस्ट पेड और लो-एस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन हैं. चलिए जानते हैं.
जय भानुशाली को सीजन 15 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट माना जा रहा है. चर्चा है कि जय को 1 हफ्ते के 11 लाख मिल रहे हैं. वे एक दिन के करीबन 1 लाख 65 हजार कमा रहे हैं.
खबरें के मुताबिक, करण कुंद्रा को एक हफ्ते के 8 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसका मतलब वे हर दिन 1 लाख 20 हजार फीस ले रहे हैं.
बीबी ओटीटी के पहले रनरअप निशांत भट्ट हर हफ्ते के 2 लाख कमा रहे हैं. उन्हें भी एक दिन के 30 हजार दिए जा रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी की सेकंड रनरअप शमिता शेट्टी उस शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. लेकिन बीबी 15 में शमिता को हर हफ्ते के 5 लाख मिल रहे है. जिसका मतलब वे 1 दिन के 70 हजार ले रही हैं.
बीबी ओटीटी के फाइनलिस्ट रहे प्रतीक सहजपाल को हर हफ्ते के 2 लाख मिल रहे हैं. वे हर दिन 30 हजार कमा रहे हैं.
आसिम रियाज के भाई उमर को 3 लाख हर हफ्ते के दिए जा रहे हैं. वे शो में बने रहने के लिए 1 दिन में 40 हजार कमा रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश को 1 हफ्ते के 10 लाख मिलने की खबर है. उन्हें बिग बॉस 15 में एक दिन के 1.50 लाख मिलते हैं.
माइशा अय्यर को एक दिन के 30 हजार और एक हफ्ते के 2 लाख मिल रहे हैं. शो में वे और प्रतीक पहले से एक दूसरे को जानते हैं.
विशाल कोटियन को एक हफ्ते के 2 लाख दिए जा रहे है. वे कई टीवी कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे हैं. बिग बॉस हाउस में भी विशाल काफी एंटरटेन कर रहे हैं.
पंजाबी सिंगर अफसाना खान की बिग बॉस में हर हफ्ते की फीस 10 लाख है. इसका मतलब वे एक दिन के 1 लाख 50 हजार पा रही हैं.
सिंगर अकासा सिंह को एक दिन शो में रहने के 70 हजार मिलते हैं. इसका मतलब वे एक हफ्ते के 5 लाख कमा रही हैं.
डोनल बिष्ट को लेकर चर्चा है कि उन्हें हर हफ्ते के 4 लाख दिए जा रहे हैं. वे 1 दिन में 60 हजार कमा रही हैं.
ईशान सहगल को 2 लाख हर हफ्ते की फीस मिल रही है. ईशान इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड भी हैं.
विधि पंड्या को हर हफ्ते के हिसाब से 4 लाख फीस मिल रही है, इसका मतलब वे एक दिन के 50 हजार कमा रही हैं.