scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: किसने बिगाड़ी किसकी 'इमेज', घरवालों ने रुबीना को किया टारगेट

ब‍िग बॉस 14
  • 1/10

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिलेगा. जहां एक ओर सलमान खान राखरी सावंत का बेड बनाएंगे, तो वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की जाएगी. इन सबके अलावा घर में इस हफ्ते चर्चा का विषय रहा 'इमेज' या कहें कैरेक्टर सर्ट‍िफ‍िकेट को लेकर भी घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा. 

ब‍िग बॉस 14
  • 2/10

इस एप‍िसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवाले ऐसे व्यक्त‍ि का नाम लेते हैं जिन्होंने उनकी इमेज खराब की है. इनमें से कई कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक को घेरते नजर आते हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रुबीना द‍िलैक
  • 3/10

अर्शी खान, अभ‍िनव शुक्ला पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने अर्शी के बारे में ये कहा है कि अर्शी अश्लील बातें करती है, ये कहकर उनकी छव‍ि बिगाड़ी गई है. बारी आती है रुबीना की तो वे इसपर अपनी राय रखती हैं. 

Advertisement
रुबीना द‍िलैक
  • 4/10

रुबीना कहती हैं- मेरे बारे में ये कहा गया है कि मुझमें सुपिरियोरिटी कॉम्प्लेक्स (श्रेष्ठता की भावना) है. लोगों में इनफ‍िर‍ियोरिटी (खुद को छोटा समझने की भावना) होती है तो दूसरों को वे कहीं ना कहीं सुपीरियर समझते हैं. रुबीना की इस बात को बीच में ही काटते हुए एजाज कहते हैं कि रुबीना ने खुद ही अपनी बात को साबित कर दिया है. राहुल वैद्य भी बीच में बोल पड़ते हैं कि आपको लगता है कि आपके बारे में जो हम सोचते हैं वो गलत है पर ये हमारे लिए सच है. 

राहुल वैद्य
  • 5/10

रुबीना और राहुल के बीच बहस हो जाती है. रुबीना कहती है कि आप कुछ फॉल्स नैरेट‍िव देंगे तो उसका जवाब भी मिलेगा. राहुल भी रुबीना की बात को दोहराते हुए कहते हैं- आप कुछ कहेंगी तो उसका भी जवाब मिलेगा. 

जैस्म‍िन भसीन
  • 6/10

जैस्मिन भसीन भी रुबीना पर अपनी नाराजगी दिखाती हैं. वे कहती हैं कि रुबीना ने उनकी गलत इमेज बनाई. वे राहुल की औकात पर गई, जैस्मिन की पढ़ाई-परवर‍िश पर गईं वो तो मुझे लगता है वो ज्यादा घट‍िया और नीचा दिखाना होता है. 
 

राखी सावंत-राहुल वैद्य
  • 7/10

राखी सावंत राहुल वैद्य के बारे में कहती हैं कि वो उन्हें बार-बार ये कहते हैं कि उनके मुंह से बदबू आ रही है. ये बात वो दूसरों से नहीं कहते, मुझे ही हमेशा कहते हैं. 
 

राखी सावंत-राहुल वैद्य
  • 8/10

इसपर निक्की राहुल को सपोर्ट करती नजर आईं. वो कहती हैं कि आप उनके बगल में बैठीं थीं इसल‍िए आपको कहा, पर राखी ये तर्क नहीं मानती. उसे राहुल का यूं उनकी इमेज खराब करना पसंद नहीं आता. वो कहती हैं मुझे गिराव मत. 

न‍िक्की तंबोली
  • 9/10

इसपर निक्की राहुल को सपोर्ट करती नजर आईं. वो कहती हैं कि आप उनके बगल में बैठीं थीं इसल‍िए आपको कहा, पर राखी ये तर्क नहीं मानती. उसे राहुल का यूं उनकी इमेज खराब करना पसंद नहीं आता. वो कहती हैं मुझे गिराव मत.

Advertisement
अली गोनी
  • 10/10

आगे अली गोनी विकास गुप्ता को टारगेट करते हैं. अली कहते हैं कि विकास के साथ जब मेरा झगड़ा हुआ तो ऐसा दिखाया गया कि मैं उन्हें बुली कर रहा हूं, पर ऐसा नहीं था. विकास ने अपनी शक्ल ही ऐसी बनाई ताकि मेरी इमेज खराब हो.       

Advertisement
Advertisement