एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. शो में दो बार मौका मिलने के बावजूद भी वे वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं जिसकी उम्मीद लगाई गई.
घर में तमाम विवादों में घिरे रहने से लेकर एजाज संग लड़ाई तक, उन्होंने कई मौकों पर घरवालों का गुस्सा झेला. अब जब वे शो से बाहर हैं, उस समय भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कह दिया है कि कविता ने बिग बॉस में आने के बाद से इज्जत खो दी है. दावा किया गया है कि बिग बॉस ने उनकी इमेज को बर्बाद कर दिया है.
यूजर के इस तंज से कविता आग बबूला नजर आई हैं. उन्होंने अपने ही स्टाइल में उस ट्रोल की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने अपने गेम के स्टाइल के बारे में बताते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं कि उन्हें ऐसा क्यों बताया जा रहा है.
Big Boss is not your place. You have lost a lot of respect.😶 pic.twitter.com/JcQOm1QxT6
— Sarwar Babu (@1971Sarwar) January 12, 2021
वे लिखती हैं- क्यों भाई? झूठा अफेयर चलाया कोई? अपनी शादी के राज खोले? या नकली आंसू बहाए फुटेज के लिए? विक्टिम कार्ड खेली? अगर इन बातों से इज्जत मिलती है तो तेल लेने जाए ऐसी इज्जत.
Kyu bhai ? Jhoota affair chalaaya koi? Apni shaadi ke raaz kholey ? Ya nakli aansu bahaaye for footage victim card khel ke? Agar inn baaton se respect milti hai toh tel lene jaaye aisi respect! 👊 https://t.co/ys5Q3tJsYp
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) January 12, 2021
कविता का ये जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में रुबीना दिलैक से लेकर जैस्मिन भसीन तक, तमाम कंटेस्टेंट पर निशाना साधा है.
एक तरफ शादी वाली बात कर उन्होंने रुबीना पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोने वाली बात का जिक्र कर उन्होंने जैस्मिन पर तंज कसा है. बिग बॉस के घर में भी उनकी इन दोनों से काफी लड़ाई हुई थी.