बिग बॉस 14 में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. इस वीक के बाद केवल 4 सदस्य फिनाले में पहुंचेंगे. हालांकि, ये सीजन का एंड नहीं है, इसके बाद शो में नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
सोमवार के एपिसोड में एजाज खान पहले सदस्य बने जो फिनाले में पहुंचे हैं. उन्हें इम्यूनिटी स्टोन मिला. बाकी सभी सदस्य नॉमिनेट हो गए. इसी बीच बिग बॉस ने एक प्रोमो शेयर किया है.
इस प्रोमो बिग बॉस बोल रहे हैं कि फिनाले वीक का शॉकिंग एविक्शन होगा. इसके बाद अली जैस्मिन से कहते हैं कि मैंने तुम्हें जीत लिया और मुझे कुछ नहीं चाहिए. वहीं जैस्मिन बोलती हैं कि मुझे तुम्हारे बिना नहीं खेलना. मुझे तू यहां चाहिए.
वहीं अली जैस्मिन से कहते हैं कि मैं तुझे यहां जीतने देखने के लिए आया था. वो जैस्मिन कहती हैं तू जीत जा ना. इस दौरान जैस्मिन और अली दोनों फूट-फूट कर रोते हैं. जैस्मिन काफी इमोशनल दिखीं.
.@jasminbhasin aur @AlyGoni ki dosti ka kya yahin tak ka tha safar?
— ColorsTV (@ColorsTV) December 1, 2020
Kaun ho jayega ghar se beghar?
Watch tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss #BB14 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/kvotdvCSDK
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया- जैस्मिन भसीन और अली गोनी की दोस्ती का क्या यहीं तक था सफर? कौन हो जाएगा घर से बेघर?
बता दें कि सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अली गोनी घर से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस के कई फैन पेज पर ये खबर है कि अली गोनी का एविक्शन हो गया है.