बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां लड़ाई-झगड़े और ड्रामे के साथ हर साल शो में रोमांस भी देखने को मिलता है. एक घर में साथ रहते हुए कंटेस्टेंट्स की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है ये उन्हें भी पता नहीं चलता. बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहें हैं, जिन्हें शो में एक दूसरे के प्यार में डूबते हुए देखा गया है.
लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद ही कुछ कंटेस्टेंट्स का ब्रेकअप हो गया. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिनके बिग बॉस के घर में मिले दिल अभी तक जुड़े हुए हैं. तो वहीं कुछ लोग शादी करके एक दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
फोटो क्रेडिट- आसिम रियाज इंस्टाग्राम
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
हर साल की तरह इस बार बिग बॉस ओटीटी के घर में भी रोमांस देखने को मिला. शो की सबसे क्लासी कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को शो में राकेश बापट से प्यार हो गया. शमिता ने कैमरे के सामने राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया. हालांकि, राकेश की तरफ से उनकी फीलिंग्स को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. राकेश ने शमिता से शो के बाद रिश्ते को लेकर बात करने के लिए कहा है. अब देखने वाली बात होगी कि शो के बाद राकेश और शमिता की लव स्टोरी आगे बढ़ती है और खत्म होती है.
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. आसिम शो में हिमांशी को अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि, हिमांशी पहले से ही किसी को डेट कर रही थीं, लेकिन जब हिमांशी को एहसास हुआ कि उन्हें भी आसिम से प्यार हो गया है तो उन्होंने शो में आकर आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया. इसके बाद लवर बॉय आसिम ने शो में ही घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था. आसिम और हिमांशी आज भी एक दूसरे के साथ हैं.
फोटो क्रेडिट- आसिम रियाज इंस्टाग्राम
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्हें शो में प्यार हुआ और बाहर जाकर दोनों ने एक दूसरे से शादी भी रचाई. प्रिंस और युविका एक दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं.
फोटो क्रेडिट- युविका चौधरी इंस्टाग्राम
गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और कुशाल टंडन की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शो में कुशाल ने कैमरे पर गौहर को प्रपोज किया था. शो में दोनों का स्वीट रोमांस देखने को मिला था. बिग बॉस के बाद गौहर और कुशाल राहत फतेह अली खान के सुपरहिट गाने 'जरूरी था' में भी नजर आए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
बिग बॉस में उपेन पटेल करिश्मा तन्ना को अपना दिल दे बैठे थे. शो में दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिला था. बिग बॉस के बाद दोनों ने कपल के रूप में नच बलिए शो में हिस्सा लेकर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीता था. हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया और कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी और पुनीश के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में कैमरे के सामने दोनों की नजदीकियों के चलते उन्हें ट्रोल भी किया था और सलमान खान को भी कई बार उन्हें याद दिलाना पड़ता था कि शो में कैमरे भी लगे हैं. शो के बाद भी बंदगी और पुनीश की लव स्टोरी ने फैंस का दिल जीता है.