scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: Nia Sharma की अटेंशन पाने को हदें पार, नेहा भसीन ने प्रतीक को दी बॉडी मसाज

बिग बॉस ओटीटी
  • 1/9

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' एक्शन, ड्रामा, एंटरटेनमेंट और मसाला फैन्स को दे रहा है. हर रोज यहां रिश्ते बदलते नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो निया शर्मा घर के अंदर जा चुकी हैं. 

प्रतीक-नेहा
  • 2/9

एक्ट्रेस ने घर के अंदर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी है. इन्होंने घर के अंदर जाते ही 'जंग' छेड़ दी है. निया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उनका फेवरेट कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल हैं और उन्हीं के साथ वह अपना कनेक्शन बनाएंगी. 

प्रतीक-नेहा
  • 3/9

निया सीधा 'बॉस लेडी' बनकर घर में आई हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो निया शर्मा अपने साथ कई चीजें और टास्क लेकर आई हैं. आते ही नेहा और प्रतीक के कनेक्शन को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement
प्रतीक-नेहा
  • 4/9

इसी बीच नेहा अपने कनेक्शन प्रतीक को ऑयल मसाज देती भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें सिंगर प्रतीक को बॉडी मसाज देती दिखाई दे रही हैं. 

निया शर्मा
  • 5/9

निया शर्मा अपना कनेक्शन किससे जोड़ती हैं, यह तो आने वाले एपिसोड्स में क्लियर हो ही जाएगा. इसके अलावा निया बाकी के कंटेस्टेंट्स से भी कुछ ओवर-द-टॉप चीजें कराती नजर आएंगी. 

निया शर्मा
  • 6/9

सभी कंटेस्टेंट्स को निया को इंप्रेस करना होगा. निया जिन भी दो कनेक्शन्स को विजेता के तौर पर चुनेंगी, वह दूसरे और तीसरे कन्टेन्डर्स होंगे. बता दें कि हाल ही में जीशान खान भी प्रतीक सहजपाल संग लड़ाई-झगड़े को लेकर एविक्ट हुए. 

निया शर्मा
  • 7/9

इस समय शो में दिव्या अग्रवाल, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह, राकेश बापत, शमिता शेट्टी, मुस्कान जट्टाना और निशांत भट्ट काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं.

निया शर्मा
  • 8/9

वहीं, निया शर्मा की बात करें तो टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा अक्सर ही अपनी सिजलिंग तस्वीरों और फैंशन सेंस के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

निया शर्मा
  • 9/9

बिग बॉस ओटीटी में अपनी एंट्री की खबरों के बीच निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें लिखा था, "चलो कुछ तूफानी करते हैं. बीबी ओटीटी 1 सितंबर को." 

Advertisement
Advertisement
Advertisement