टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्स आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. दर्शकों ने इनके निभाए किरदारों को भी काफी पसंद किया. आज इनमें से कई एक्ट्रेसेज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. कई एक्टिंग से प्रोड्यूसर बन गई हैं तो कई अपने सोशल मीडिया कॉन्टैंट से फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. इस लिस्ट में अविका गौर से लेकर हीबा नवाब, जन्नत जुबैर और अदिति भाटिया का नाम शामिल हैं. आज एक नजर डालते हैं इनके पहले और अब के लुक में. देखें इनकी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज.
टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस अदिति भाटिया कई कमर्शियल ऐड्स में नजर आईं. इसके बाद इन्हें सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में देखा गया था, जहां इनके किरदार को काफी पसंद किया गया. बता दें कि अदिति, शाहिद कपूर की फिल्म 'विवाह' में भी नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का सेन इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. यह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की कंटेस्टेंट बनी हैं और बाकी के सदस्यों को कांटे की टक्कर देती नजर आने वाली हैं. अनुष्का ने 'देवों के देव महादेव' में यंग पार्वती का किरदार निभाया था. अनुष्का सेन रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
एक्ट्रेस अविका गौर को कौन नहीं जानता? इनके 'बालिका वधु' के किरदार लाडो ने घर-घर में पहचान बनाई. इन्होंने बतौर चाइल्स आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपने चुलबुलेपन से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी. आज यह बड़ी हो चुकी हैं और रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. साथ ही यह प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं.
जन्नत जुबैर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. क्या आप इनके कैरेक्टर फुल्वा को आज भी याद रखते हैं? इन्होंने बतौर चाइल्स आर्टिस्ट अपने देसी अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब यह एक फैशन आइकन बन चुकी हैं और कई लोगों को अपने काम से इंस्पायर भी करती हैं.
हीबा नवाब बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'सात फेरेः सलोनी का सफर' में नजर आई थीं. अब यह पूरी तरह से बदल चुकी हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं. हीबा रियल लाइफ में ग्लैमरस डीवा बन चुकी हैं.
टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से यह लाइमलाइट में आईं. इन्होंने सोनू का किरदार निभाया था, लेकिन बाद में इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. पढ़ाई के चलते इन्होंने शो छोड़ा था, लेकिन रियल लाइफ में यह ऑनस्क्रीन सोनू सेंसेशनल डीवा हैं.