scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Anupama: ग्लैमरस हुईं टीवी की 'अनुपमा', Rupali Ganguly का स्टाइलिश अवतार देख उड़े फैंस के होश- पूछा कौन है ये?

रुपाली गांगुली
  • 1/7

अनुपमा शो से लोगों के दिलों में बसने वाली टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती. टीवी शो अनुपमा से रुपाली गांगुली देशभर के लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस बन गई हैं. रुपाली को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

रुपाली गांगुली
  • 2/7

रुपाली गांगुली यूं तो ज्यादातर अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस को हमेशा इंप्रेस कर देती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक से लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया है.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली गांगुली
  • 3/7

जी हां, रुपाली ने येलो आउटफिट में अपनी सुपर स्टनिंग फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटो में रुपाली गांगुली के लुक से लेकर उनके पोज और एक्सप्रेशंस तक हर चीज देखने लायक है. 

Advertisement
रुपाली गांगुली
  • 4/7

येलो आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने खास मेकअप किया है. ब्राउनिश आइशैडो, लाइट ग्लॉसी लिपस्टिक और मस्कारा के इंटेंस कोट के साथ रुपाली ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है. 
 

रुपाली गांगुली
  • 5/7

रुपाली ने येलो ड्रेस के साथ छोटे ईयररिंग्स कैरी किए हैं. ओपन स्लीक हेयर लुक में रुपाली का स्टाइल और उनका किलर एटीट्यूड देखते ही बनता है. 

रुपाली गांगुली
  • 6/7

ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में दिखने वाली रुपाली के ग्लैमरस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस 🔥🔥🔥🔥ufff, Ohh my my😍🔥, Nazar na lage लिखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये कौन हैं? अनुपमा कहां हैं?

रुपाली गांगुली
  • 7/7

रुपाली गांगुली के नए फोटोशूट में एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देखकर कहना तो बनता है कि उन्होंने सच में फैंस के होश उड़ा दिए हैं. हमें तो रुपाली का नया लुक फायर लगा, आप भी बताइए आप किनता इंप्रेस हुए. 

 

(Photo Credit- @rupaliganguly Instagram)

Advertisement
Advertisement