अनुपमा शो से लोगों के दिलों में बसने वाली टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती. टीवी शो अनुपमा से रुपाली गांगुली देशभर के लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस बन गई हैं. रुपाली को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
रुपाली गांगुली यूं तो ज्यादातर अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस को हमेशा इंप्रेस कर देती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक से लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया है.
जी हां, रुपाली ने येलो आउटफिट में अपनी सुपर स्टनिंग फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटो में रुपाली गांगुली के लुक से लेकर उनके पोज और एक्सप्रेशंस तक हर चीज देखने लायक है.
येलो आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने खास मेकअप किया है. ब्राउनिश आइशैडो, लाइट ग्लॉसी लिपस्टिक और मस्कारा के इंटेंस कोट के साथ रुपाली ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है.
रुपाली ने येलो ड्रेस के साथ छोटे ईयररिंग्स कैरी किए हैं. ओपन स्लीक हेयर लुक में रुपाली का स्टाइल और उनका किलर एटीट्यूड देखते ही बनता है.
ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में दिखने वाली रुपाली के ग्लैमरस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस 🔥🔥🔥🔥ufff, Ohh my my😍🔥, Nazar na lage लिखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये कौन हैं? अनुपमा कहां हैं?