टीवी के नंबर वन शो अनुपमां में इमोशनल उतार-चढ़ाव की नई पारी शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां लंबी खींचतान के बाद वनराज को तलाक लेने की अनुमति मिल गई है तो दूसरी तरफ घर वाले नई प्लानिंग में लग गए हैं.
लेकिन घरवाले प्लानिंग करके अनुपमा और वनराज को ही बाइक पर पिकनिक के लिए भेज देते हैं. बाइक पर अनुपमा और वनराज अपने पुराने दिन याद करते हैं. कैसे वे जब उनकी आमदनी कम हुआ करती थी तो भी बाइक पर खुशी-खुशी आया-जाया करते थे.
वनराज के कंधे पर हाथरख कर अनुपमा रोमांटिक यादों में खो जाती है. बाइक दौड़ाते हुए वनराज के दिल में भी पुरानी यादें हिलोर मारती हैं. वहीं वनराज अनुपमा को सूट में देखकर खुश है जबकि एक वक्त हुआ करता था जब वह अनुपमा को सूट पहनने से माना करता था.
दरअसल, हुआ यूं कि अनुपमा और वनराज के तलाक की तारीख तय हो गई है. वनराज को पता है कि अगले तीन दिन में तलाक लेना है, उसके पास पेपर भी हैं, लेकिन हमेशा अनुपमा से नाखुश रहने वाला वनराज इस बात से खुश होने के बदले दुखी है. उसे ये तो समझ नहीं आ रहा है कि ये क्यों हो रहा है लेकिन तलाक की बात से वे उतना उत्साहित नहीं है.
इधर, काव्या परेशान है, परेशानी का कारण वनराज और अनुपमा के एक साथ जाने को लेकर है. वह पहले वनराज को फोन करती है और फिर अनुपमा को, पर घर वालों की प्लानिंग भी तगड़ी है.
उन्होंने दोनों के फोन अपने पास ही छिपा रखे हैं. अब देखना होगा कि पिकनिक पर गई अनुपमा जब डांस करती है जिसके बाद वनराज इमोशनल हो जाता है.
इस इमोशनल राइड में एंट्री होने वाली है राम कपूर की. कहा जा रहा है कि राम कपूर का कैरेक्टर अनुपमा से प्यार करने वाले शख्स का होगा.
यानी एक तरफ जहां वनराज, अनुपमा को लेकर पहले की तरह इमोशनल हो रहा है तो दूसरी तरफ अनुपमा कि जिंदगी में एक नया शख्स आने की तैयारी में है. यानी इमोशनल और ड्रामे के नए डोज दर्शकों के लिए सजे रखे हुए हैं.
इसी प्लानिंग का नतीजा है कि घर वालों ने एक बार फिर वनराज और अनुपमा को साथ लाने की आखिरी कोशिश की है. ये कोशिश कितनी सफल होती है ये तो आगे पता चलेगा लेकिन फैंस के लिए भरपूर ट्विस्ट एंड टर्न इंतराज कर रहे हैं.