टीवी की दुनिया में आज कल हर महीने ही कई नए शोज लॉन्च किए जा रहे हैं. कुछ टीवी सीरियल ऐसे भी हैं, जो कई सालों से ऑडियंस के फेवरेट बने हुए हैं, लेकिन हर सीरियल दर्शकों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाता है और ऐसे में खराब टीआरपी के चलते उन्हें समय से पहले ही बंद करना पड़ जाता है. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल्स के बारे में, जो कुछ ही महीनों में बंद हो गए.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3
टीवी के फेमस स्टार्स शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस का सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 ऑफ एयर होने जा रहा है. यह टीवी शो दर्शकों के चहेते शो में से एक रहा है. शो को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. शो के तीसरे सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच इस शो के ऑफ एयर होने की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, इस बारे में अभी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.
गुप्ता ब्रदर्स
टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर हितेन तेजवानी स्टारर सीरियल गुप्ता ब्रदर्स भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया. खराब टीआरपी के चलते इस शो को सिर्फ 4 महीने के अंदर ही बंद करना पड़ा.
शादी मुबारक
मानव गोहिल और रति पांडे स्टारर शो शादी मुबारक सीरियल साल 2020 में अगस्त के महीने में लॉन्च हुआ था, लेकिन इस शो का जादू भी दर्शकों पर चल नहीं सका और इसे अप्रैल 2021 में कुछ ही महीनों में बंद करना पड़ा था.
बालवीर रिटर्न्स
बालवीर शो का सेकेंड सीजन बालवीर रिटर्न सितंबर 2019 में शुरू हुआ था. शो की बच्चों के बीच काफी पॉपुलैरिटी थी. लेकिन इस साल अप्रैल के महीने शो ऑफ एयर हो गया.
इश्क पर जोर नहीं
टीवी सीरियल इश्क पर जोर नहीं शो भी दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो गया. खराब टीआरपी के चलते शो को 5 महीने के कम समय में ही बंद करना पड़ा था. शो के बंद होने पर सीरियल की स्टारकास्ट भी निराश दिखी थी.
सरगम की साढ़े साती
सरगम की साढ़े साती शो की शुरुआत में काफी बज बनाया गया था. लेकिन दर्शकों को यह शो पसंद नहीं आया. शो की खराब रेटिंग को देखते हुए मेकर्स ने इस सीरियल को 2 महीने में ही बंद करने का फैसला ले लिया था.
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे हमसफ़र शो भी दर्शकों को प्यार पाने में नाकामयाब रहा. यह टीवी सीरियल 8 महीने के कम समय में ही ऑफ एयर हो गया था.
स्टोरी 9 मंथ की
IVF प्रेग्नेंसी पर बने शो 'स्टोरी 9 मंथ की' से सभी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन शो 6 महीने में ही बंद हो गया था. इस शो के बंद होने की मुख्य वजह कोरोना महामारी को बताया गया था.