scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फिल्मी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी, निकाह से पहले बदला था धर्म

दीपिका और शोएब
  • 1/8


टीवी के पॉपुलर कपल दीप‍िका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती है. अब दोनों लंबे समय बाद फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
 

 शोएब और दीप‍िका
  • 2/8


शोएब और दीप‍िका जल्द ही म्यूज‍िक वीड‍ियो 'यार दुआ' में साथ दिखेंगे. ये एक रोमांट‍िक सॉन्ग होगा. गाने का टीजर वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

दीपिका और शोएब
  • 3/8


दोनों रील और रियल दोनों ही लाइफ में साथ में काफी अच्छे दिखते हैं. उनकी लव स्टोरी भी ऐसे ही टीवी शो के सेट शुरू हुई थी. दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर हुई थी. 
 

Advertisement
दीपिका और शोएब
  • 4/8


दोनों रील और रियल दोनों ही लाइफ में साथ में काफी अच्छे दिखते हैं. उनकी लव स्टोरी भी ऐसे ही टीवी शो के सेट शुरू हुई थी. दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर हुई थी. 
 

दीपिका और शोएब
  • 5/8


बता दें कि शोएब से शादी से पहले दीपिका की एक शादी हो चुकी थी. लेकिन उनकी शादी में कई दिक्कतें चल रही थी. दीपिका उस शादी में खुश नहीं थी. इसलिए उन्होंने तलाक ले लिया था.
 

दीपिका और शोएब
  • 6/8


दीपिका कक्‍कड़ बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं. वहीं इन दिनों वे सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने इसमें सोनाक्षी रस्‍तोगी का किरदार निभाया है.

दीपिका और शोएब
  • 7/8


बता दें कि दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. शोएब से शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म भी बदल लिया था. जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. 

दीपिका और शोएब
  • 8/8


हालांकि, एक्ट्रेस को इस फैसले पर गर्व है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है. मेरी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी. ये मेरी जिंदगी का निजी मामला है. किसी को इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है.  मैंने धर्म परिवर्तन अपने लिए और अपनी खुशियों के लिए किया है.  

Advertisement
Advertisement