scorecardresearch
 

जीरो की असफलता पर पहली बार बोले डायरेक्टर आनंद एल रॉय, इस वजह से नहीं चली फिल्म

प‍िछले साल 21 द‍िसंबर को र‍िलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा पाई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने बौने का किरदार अदा करके एक नया र‍िस्क ल‍िया था.

Advertisement
X
शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा  PHOTO: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा PHOTO: इंस्टाग्राम

Zero director Aanand L Rai on film failure प‍िछले साल 21 द‍िसंबर को र‍िलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा पाई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने बौने का किरदार अदा करके एक नया र‍िस्क ल‍िया था. लेकिन फिल्म फैंस के द‍िल को नहीं जीत सकी. इसकी असफलता से शाहरुख खान को काफी न‍िराशा हुई. लंबे वक्त बाद इस फ‍िल्म की असफलता पर डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने चुप्पी तोड़ी है.

फिल्म जीरो पर बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू में आनंद एल रॉय ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा न‍िराश हूं. लेकिन मुझे यह समझने की जरूरत है कि गलत क्या हुआ. यही वो कहानी है ज‍िसे मैं बनाना चाहता हूं. यही वो कहानी है ज‍िसे बतलाना चाहता था. रांझणा और तनु वेड्स मनु बनाने के बाद जीरो फ‍िल्म बनाना मेरा सबसे अहम प्रोजेक्ट था. लेकिन मैं सही तरीके से इसे प्रेजेंट नहीं कर सका." 

Advertisement

View this post on Instagram

@iamsrk sir in patna #patna #danikbhaskar #festival . . . . . . @srklovecity_fc for more . . . . . . #Srk #shahrukhkhan #king #srkbiggestfansfromindonesia #kingkhan #srkdeepika #Srk #srkfamily #srkking #srkstyle #srkuniverse #srkajolworlds #srkkajol #srkrani #srksuhana #srk_stoty_of_the_struggle_and_succes #srkians #srkiansforever #srkian👑 #srkinstagyaan #srklover #srkpreity #zero #srkîan👑💓💗💞💞😎😍🔥 #srk_story_of_the_struggle_and_success

A post shared by iamsrk (@srklovecity_fc) on

View this post on Instagram

@iamsrk ❣

A post shared by S H A A N ™️ (@shhhaan._.xo) on

View this post on Instagram

#repost @iamsrk @katrinakaif #zero movie #poster Love it ,#romantic &so i exited waiting this movie zero 21dec !!

A post shared by @iamnick (@nick_india_official4) on

बता दें फिल्म जीरो की कहानी एक बौने शख्स बउआ सिंह की थी, ये किरदार शाहरुख खान ने अदा किया था. बउआ सिंह फिल्म में सुपरस्टार बब‍िता कुमारी की फैन होता है. लेकिन उसे साइंटिस्ट का रोल अदा कर रही अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी मेरठ से शुरू होकर नासा तक जाती है. इसी बीच पूरी कहानी ब‍िखर जाती है. फिल्म में सलमान खान ने स्पेशल अपीयरेंस द‍िया. लेकिन फ‍िल्म फैंस को कुछ खास नहीं पसंद आई.फिल्म में जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारों ने शानदार काम किया.

Advertisement
Advertisement