बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर जी नेटवर्क की म्यूजिक कंपनी ने बैन लगा दिया है. सोनू निगम के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का समर्थन करने के बाद जी नेटवर्क ने सोनू को बैन कर दिया.
So now Zee announces a ban on me. :) What do I say.. God bless everyone.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 28, 2015 Wonder should it not be illegal to ban someone on the pretext of nothing in a democracy? Influencing others to not work with an individual.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 28, 2015
सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा कि, 'उन्होंने मुझे बैन कर दिया है, अब मैं क्या कहूं, भगवान सब पर कृपा करें.' इसके बाद कई लोग सोनू निगम के समर्थन में उतर आए हैं.
बॉलीवुड भी सोनू के समर्थन में उतर आया है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सोनू निगम के विवाद पर बुधवार सुबह ट्वीट किया था.
Heard, Zee Music Co. will not buy music with Sonu Nigam’s songs. Reason unknown. The singer would be replaced in their forthcoming films.
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 28, 2015 हालांकि अभी तक पूरा मामला खुलतकर सामने नहीं आया है लेकिन ये माना जा रहा है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर राजस्थान के किसान की आत्महत्या किए जाने के बाद इसी मीडिया हाउस के चैनल ने एक वीडियो दिखाया था जिसके खिलाफ सोनू ने ट्विटर पर आवाज उठाई थी.