scorecardresearch
 

रियलिटी शो से बोर हो चूका हूं: सोनू निगम

सिंगर, एक्टर, कंपोजर सोनू निगम जो इन दिनों अपने फार्म हाउस को बनाने में लगे हुए हैं, उनसे कई विषयों पर बातचीत की हमने. पढ़ें उनसे बातचीत के अंश.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

सिंगर, एक्टर, कंपोजर सोनू निगम जो इन दिनों अपने फार्म हाउस को बनाने में लगे हुए हैं, उनसे कई विषयों पर बातचीत की हमने. पढ़ें उनसे बातचीत के अंश.

आजकल क्या कर रहे हैं आप ?
बस एन्जॉय कर रहा हूं. सेहत पर ध्यान दे रहा हूं. रियाज, फिटनेस, किताबें पढ़ लेता हूं. उसके अलावा करजत का फार्म हाउस बन रहा है तो बनते हुए वहां जाकर कुछ वक्त बिताया करूंगा.

शहर से दूर क्यों ?
शहर में जिंदगी का मजा भूल गया हूं. बचपन में बड़ा खुला भारत देखा था. पहले मोहल्ले में खेलते थे, आज कल बस मोबाइल और इंटरनेट में व्यस्त रहते हैं, इसीलिए शहर से दूर जाकर थोड़ा वक्त बिताने का मन है. वहां नदी भी है तो किताबें पढ़कर वक्त अच्छा गुजरेगा.

आने वाले दिनों में आपके कौन से गाने आ रहे हैं ?
अभी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का गाना आएगा, 'ओ साथी मेरे'. ये पहला गाना है जो मैंने गाने से पहले कम से कम 19 बार सुना है.

आप इन दिनों ज्यादा गाने नहीं गाते ?
हां, गाने जो भी गाए हुए थे उन्हें कॉपीराइट के चक्कर में रोक दिया गया था, लेकिन मैं खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करता. मुझमें इतना आत्मविश्वास है, लेकिन अब सबकुछ कॉन्ट्रैक्ट में सही हो गया है फिर 'किल दिल' और 'पीके' का गाना गाया.

Advertisement

कैसी किताबें पढ़ते हैं ?
आजकल मैं खुशवंत सिंह की किताब 'द फाल ऑफ द किंगडम ऑफ पंजाब' पढ़ रहा हूं. मुझे नॉन फिक्शन किताबें ज्यादा पसंद है.

आजकल आपको 'लीजेंड' कहा जाता है?
मैं कहता हूं, मुझे ऐसा मत बोलो अभी मुझे बहुत काम करना है.

सा रे गा मा आपने जैसा किया था, वैसा अब नहीं होता, आपको क्या लगता है, क्या कारण है कि अब उस तरह के शो नहीं आते ?
जी, यही कारण है कि मैं अब शो नहीं कर रहा. 'इं‍डियन आइडल', 'वॉइस ऑफ इंडिया' सब शोज के ऑफर आए लेकिन मैंने नहीं किया, क्योंकि मैं बोर हो गया हूं.

आपकी लाइफ में आजकल जो बदलाव आए हैं, इसकी शुरुआत कब हुई थी ?
जी, 2004 में मैंने योग करना शुरू किया था. एक दिन में 6 -6 घंटे करता था, फिर किताबें पढ़ता था, फिर मम्मी के जाने के बाद मेरी जिंदगी में दुख आया था और मैंने एक बात सीखी कि जीवन में किसी भी चीज को ज्यादा महत्ता नहीं देनी चाहिए. अगर मैं भारत रत्न भी पा जाऊं तो उसका मुझे ज्यादा महत्व नहीं होगा. एक दिन सब चला जाएगा.

एक्टिंग नहीं करनी है अब ?
मैंने 10 साल पहले जब एक्टिंग की थी तो सबके अपने-अपने एजेंडे थे, मैं सिर्फ कला के लिए आया था. मेरे लिए सिंगिंग से एक्टिंग में पूरी तरह से जाने में अभी वक्त लगेगा.

Advertisement

बेटे निवान का किस तरफ ज्यादा रुझान है ?
वो म्यूजिक में हैं, पढ़ाई, स्विमिंग, स्क्वाश खेल रहा है हमने उसे फ्री छोड़ा हुआ है वो कुछ भी करे. वैसे निवान पियानो भी बजाते हैं.

Advertisement
Advertisement