scorecardresearch
 

जेड प्‍लस का नया गाना, 'पल में पलट गई बाजी' रिलीज

चंद्रप्रकाश दि्ववेदी की फिल्म ‘जेड प्लस’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं ‘मौला पल में पलट दे बाजी’.

Advertisement
X
zed Plus
zed Plus

चंद्रप्रकाश दि्ववेदी की फिल्म ‘जेड प्लस’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं ‘मौला पल में पलट दे बाजी’.

इसे गाया है सुखविंदर सिंह ने. बोल हैं मनोज मुंतसिर के. संगीत दिया है सुखविंदर सिंह और नायाब ने. जेड प्लस राजस्थान के एक कस्बे में रहने वाले असलम की कहानी है. असलम पंक्चर की दुकान चलाता है. फिर एक दिन किस्मत पलटी खाती है. और मुल्क की सियासत का एक प्यादा बना दिया जाता है असलम को. उसे जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी जाती है. और इसके बाद जिंदगी हिचकोले भरे हाईवे पर चलने लगती है. इस गाने में भी यही सब दिखाया गया है. फिल्म में लीड रोल में हैं आदिल हुसैन. उनकी बीवी बनी हैं टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह. इसके अलावा फिल्म में और भी कई काबिल लोग काम कर रहे हैं.

चंद्रप्रकाश द्विवेदी चाणक्य सीरियल से मशहूर हुए. फिर उन्होंने 'पिंजर' जैसी खूबसूरत और संवेदनशील फिल्म बनाई. उन्होंने साहित्यकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित एक फिल्म भी बनाई. इसका नाम है 'मोहल्ला अस्सी'. इसमें सनी देओल लीड रोल में हैं. फिल्म बनकर तैयार है, मगर अभी तक किन्ही वजहों से रिलीज नहीं हुई है. इसके बाद चंद्रप्रकाश ने 'जेड प्लस' बनाई है. और ये अब आपके सामने हाजिर होने को तैयार है.

Advertisement

गाना 'पल में पलट गई बाजी'

Advertisement
Advertisement