टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है 'नच बलिए 9' का खिताब जीतने वाले प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी. पति-पत्नी की यह जोड़ी बहुत जल्द एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है जिसका नाम है 'शिकायत'. ये म्यूजिक वीडियो 16 जुलाई को रिलीज होगा. गाने को वेद शर्मा ने गाया और इसके बोल लिखे हैं हर्ष लिंबाच्या ने. आदित्य देव ने इस म्यूजिक वीडियो को प्रोड्यूस किया है. आज तक के साथ खास बातचीत में प्रिंस और युविका ने बताया कि यह म्यूजिक वीडियो लॉकडाउन के दौरान ही घर पर शूट किया गया है.
युविका चौधरी ने कहा, "हर रिश्ते में एक चाह होती है और उसमें एक शिकायत भी होती है, लेकिन उस शिकायत में प्यार होता है. इस म्यूजिक वीडियो में आपको शिकायत भी देखने को मिलेगी और प्यार भी. इस म्यूजिक वीडियो को हमने खुद ही शूट किया है, सिर्फ एक ही इंसान था जिसने कैमरा संभाला बाकी पूरी टीम जूम पर बैठकर हमको देख रही थी और डायरेक्शन दे रही थी. असल में हमने मोमेंट्स शूट किए हैं जितने घर पर संभव हो सकते हैं."
View this post on Instagram
प्रिंस ने बातचीत के दौरान बताया, "बहुत ही क्यूट स्टोरी है. जहां पर एक पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कुछ टाइम स्पेंड करते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा क्या होता है कि उनकी स्टोरी अधूरी रह जाती है. उनकी क्या-क्या शिकायतें होती हैं ये सब इस म्यूजिक वीडियो में देखने को मिलेगा."
अपने म्यूजिक वीडियो 'शिकायत' के बारे में तो प्रिंस और युविका ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐलान कर दिया है और पोस्ट में लिखा है कि कुछ पल ऐसे होते हैं जो यादों में हंसाते भी हैं और सताते भी हैं. लेकिन आज तक के साथ पहली बार प्रिंस और युविका ने एक दूसरे की शिकायतों के बारे में बताया जिसे पढ़कर आपको हंसी भी आयेगी और इस जोड़ी पर प्यार भी आएगा.
युविका की प्रिंस से शिकायतें
पहली शिकायत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "शिकायत तो हर रोज वक्त के साथ बदलती है, आज शिकायत ये है कि अभी प्रिंस काम में बिजी हैं, तो जाहिर है कि मैं ये भी नहीं चाहूंगी कि वो अपना काम छोड़े और ये भी चाहूंगी कि काम फटाक से खत्म करके जल्दी मेरे पास आ जाएं. ये छोटी-छोटी शिकायतें हैं और इन शिकायतों में प्यार है. जब तक आपकी शिकायतों में प्यार है तब तक आपका रिश्ता आपको मजबूत करता है. मुझे लगता है कि शिकायतें होनी बहुत जरूरी हैं."
View this post on Instagram
Happy happy wifeeee husbandddd #loveyou #loveislove #loveforever @yuvikachaudhary
दूसरी शिकायत के बारे में युविका ने कहा, "प्रिंस फोन पर दिन-रात बने रहते थे. भगवान का शुक्र है कि टिक टॉक बंद हो गया. ये टिक टॉक ने तो मेरी ज़िन्दगी में तनाव बनाकर रखा था, सुबह के तीन-तीन, चार-चार बजे तक टिक टॉक में रहना, सीरियसली ये चाईना वाले मेरे दुश्मन बन गए थे. जिस दिन टिक टॉक बंद हुआ था उस दिन मैंने खुशी-खुशी लाइव जाकर सबको बताया. लेकिन अभी इंस्टाग्राम में रील करके नया फीचर आया है, जो वैसा ही है. मैं सोच रही हूं इस बार मैं प्रिंस को भारी कम्पटीशन दूं और इस बार शिकायत प्रिंस मुझसे करे कि क्या यार तुम तो पूरा दिन रील में लगी रहती हो."
युविका की तीसरी शिकायत ऐसी है जिससे सभी कपल्स अपने आपको रिलेट कर पाएंगे. युविका ने कहा, "प्रिंस अपनी चीजें खुद रखकर भूल जाते हैं और फिर मुझसे पूछते हैं कि तुमने कहां रखी थीं और इतने कॉन्फिडेंस से बोलते हैं और सवाल करते हैं की पूछो मत. ये छोटी-छोटी चीजें हैं जो हर कपल्स के बीच होती हैं और सभी को ये शिकायत तो होती ही है और इस शिकायत में भी प्यार होता है."
अब बारी प्रिंस की शिकायतों की
प्रिंस ने अपनी शिकायत के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे एक ही शिकायत है युविका से, कि मैं कई बार उसे बुलाता हूं, मेरे लिए अकेले रहना थोड़ा डिफिकल्ट होता है जब मैं उससे अलग रहता हूं. जैसे रोडीज के शूट के लिए मुझे कई बार कभी बाहर जाना होता है तो मैं उनको बुलाता हूं, लेकिन वो मना कर देती है और कहती है कि नहीं तुम काम कर रहे हो उसमें फोकस रहो. जब वो मना करती है तो मुझे शिकायत होती है कि तुम्हें मेरे पास होना चाहिए."
ये हैं प्रिंस और युविका की मजेदार शिकायतें, और इनकी इन शिकायतों ने इनका रिश्ता और मजबूत किया है. बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात साल 2015 में कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' पर हुई थी और साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. प्रिंस और युविका एक म्यूजिक वीडियो 'हैलो हैलो' में साथ नजर आ चुके हैं.