बंगलुरु के रहने वाले 29 वर्षीय संगीतकार करण जोसेफ ने मुंबई के बांद्रा की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारियों की मानें तो करण जोसेफ मुंबई में एक महीने से अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था. उनका फ्लैट 12वीं मंजिल था. बीते शनिवार (9 सितंबर) को यहीं से कूदकर करण ने जान दे दी.
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी का राज गहराया, नहीं मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन करण अपने दोस्तों के साथ बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी अचानक वह खिड़की की तरफ बढ़े और वहां से कूद गए। उनके दोस्तों के इस बारे में तब मालूम हुआ जब उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने बालकनी में जाकर देखा, तो करन जमीन पर लहूलुहान पड़े थे. उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद करन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि करण पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में थे. वह बहुत अच्छा पियानो बजाते थे. कई कंसर्ट में वह अपना हुनर दिखा चुके थे. एक महीना पहले ही मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे.#KaranJoseph aka #Madfingers was best known for his exceptional jazz improvisations and funk style of playing. https://t.co/UmhlORMzLB pic.twitter.com/ykZQibbuU9
— Rolling Stone India (@RollingStoneIN) September 9, 2017
जिया खान की आत्महत्या की खबर से बॉलीवुड सन्न
फिलहाल करण के घरवालों को सूचना दे दी गई है. इस घटना पर बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
#KaranJoseph was a genius. Should have been far more celebrated than he was. It's really unfair, how the music scene works in India. :(
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) September 9, 2017
वैसे बता दें कि आज World Suicide Prevention Day है. इसे लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
On World Suicide Prevention Day, make a pledge to LISTEN, and save a life. https://t.co/6ON7aWzK6k
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 9, 2017