एक्टर रणबीर कपूर की पिछली तीन फिल्मों 'बेशरम', 'रॉय' और 'बॉम्बे वेलवेट' ने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए हैं लेकिन फिर भी रणबीर की झोली में फिल्मों की कमी नहीं है. आइये जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनमें रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं.
1. रणबीर कपूर के पास इम्तियाज अली की 'तमाशा ' है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में रणबीर के साथ उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण हैं.
2. डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गा जासूस ' की शूटिंग इन दिनों चल रही है जिसमें रणबीर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ हैं.
3. रणबीर कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' की शूटिंग भी शुरू करेंगे जिसमें उनके साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन दिखाई देंगी.
4. रणबीर अपने दोस्त अयान मुखर्जी की सुपर हीरो वाली फिल्म भी करेंगे जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और महानायक अमिताभ बच्चन होंगे.
5. राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बनाने जा रहे हैं जिसमें भी रणबीर कपूर दिख सकते हैं.
6. मशहूर सिंगर एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक पर आधारित फिल्म भी रणबीर कपूर की झोली में है जिसे अनुराग बासु ही डायरेक्ट करने वाले हैं.
तो इस तरह से अभी रणबीर कपूर के पास फिल्मों की कमी तो नहीं है.बस देखना ये होगा कि ये फिल्में जब रिलीज होंगी तो दर्शकों का प्यार इस रॉकस्टार को मिलता है या नहीं.