scorecardresearch
 

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर क्राइम से की शिकायत

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी प्रियम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. कावेरी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके कई फैंस ने उन्हें इस बात की शिकायत की थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए कावेरी ने साइबर सेल को तुरंत शिकायत कर दी.

Advertisement
X
कावेरी प्रियम
कावेरी प्रियम

इंटरनेट की दुनिया में हैकिंग आम बात हो गई है. लेकिन इस हैकिंग के चलते कई लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इस हैकिंग का सबसे ज्यादा शिकार होते हैं टीवी और फिल्म सेलेब्स जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है. ये हैकर इनके अकाउंट को हैक कर उटपटांग कंटेट शेयर करते रहते हैं. अब ऐसा ही कुछ हो गया है ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी प्रियम के साथ. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.

कावेरी प्रियम का इंस्टाग्राम हैक

एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने टैली चक्कर को एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. इस मामले के बारे में कावेरी बताती हैं- मुझे देर रात अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अजीब लगा. मेरी इंस्टाग्राम पर बॉयो भी बदली दिख रही थी. मैंने उसे ठीक कर पासवर्ड चेंज किया, लॉग ऑउट भी करके देखा. लेकिन जब फिर नए पासवर्ड से लॉग इन करने की कोशिश की, मैं अपना अकाउंट नहीं खोल पाई.

Advertisement

कावेरी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके कई फैंस ने उन्हें इस बात की शिकायत की थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए कावेरी ने साइबर सेल को तुरंत शिकायत कर दी. इसके अलावा कावेरी ने इंस्टाग्राम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई. याद दिला दें कि इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी बताया था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. मुंबई पुलिस ने उस सिलसिले में उनकी मदद भी की थी.

View this post on Instagram

Mummiann giving online training be like 😆🧐🤐 . . . #worldlaughterday #keepsmiling #keeplaughing #keepyourselfentertained #stayhomestaysafe

A post shared by Kaveri Priyam🌸 (@kaveripriyam_official) on

इकोनॉमी पर सवाल पूछने पर ट्रोल हुईं सोना मोहपात्रा, दिया मुंहतोड़ जवाब

डायलॉग कम होने के चलते शोले में काम नहीं करना चाहते थे 'सांभा', मिली थी पहचान

बेहतरीन डांसर हैं कावेरी

अब खबरें ऐसी हैं कि कावेरी का अकाउंट ठीक हो गया है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक स्टोरी शेयर की है. बता दें कि कावेरी प्रियम सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती है. कावेरी एक लाजवाब डांसर भी हैं. उनके डांसिंग वीडियो भी जमकर वायरल रहते हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में काम कर रही हैं. शो को मिली जबरदस्त टीआरपी बता रही है कि लोगों को वो सीरियल भी पसंद आता है और उन्हें कावेरी की एक्टिंग भी रास आती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement