ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक और नायरा अब बूढ़े हो गए हैं. जी हां अब सीरियल में इस जोड़ी का नया अवतार दिखाया जा रहा है. एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अपने नए अवतारों से बेहद खुश हैं और उनके साथ खूब मस्ती भी कर रहे हैं. शिवांगी ने मेकअप रूम में डांस करते हुए अपना और मोहसिन का एक वीडियो शेयर किया है, जो इस बात की गवाही देता है.
इस वीडियो में आप शिवांगी और मोहसिन को करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' के गाने आंटी जी पर डांस करते देखेंगे. यहां दोनों बेहद खुश हैं. वहीं मोहसिन खान ने अपने अवतार को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- दिल तो बच्चा है जी. थोड़ा कच्चा है जी. जल्द कायरा के रोमांस का फ्लैश फॉरवर्ड देखने को मिलेगा. कायरा 2050.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इतना ही नहीं मोहसिन और शिवांगी के इस बूढ़े अवतार की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में शिवांगी और मोहसिन साथ में इशारों में बात करते नजर आ रहे हैं. यहां शिवांगी के किरदार नायरा किसी बात से चिढ़ी हुई और कार्तिक उसे मनाने और उससे बात करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही कार्तिक, नायरा से हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा है.
View this post on Instagram
Buddha buddhi 🧓👵 #kaira#shivin @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ED ऑफिस से निकले रिया के भाई, सुशांत की कंपनी से नाम जुड़ने पर उठा सवाल
शादी करने जा रहे बाहुबली के भल्लालदेव, जानें कौन है उनकी होने वाली पत्नी
बता दें कि मोहसिन खान औअर शिवांगी जोशी की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. ये दोनों अपने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा एक नए म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं. ये दोनों सिंगर पायल देव और स्टेबिन बेन के नए गाने बारिश में रोमांस करते दिखेंगे.