scorecardresearch
 

मैं नहीं जानती फेमिनिज्म क्या है, हर किसी की अलग परिभाषा: यामी गौतम

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र बॉलीवुड/ टॉलीवुड: रीमेक्स एंड रिइन्वेंशन्स में यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने शिरकत की. इस दौरान यामी ने बताया कि उनके लि‍ए नारीवाद के क्या मायने हैं.

Advertisement
X
यामी गौतम
यामी गौतम

व‍िकी डोनर फेम एक्ट्रेस यामी गौतम और शुभ मंगल सावधान के निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र 'बॉलीवुड/ टॉलीवुड: रीमेक्स एंड रिइन्वेंशन्स' में श‍िरकत की. इस दौरान यामी ने बताया कि साउथ की फिल्मों में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. इस सेशन को प्रीति चौधरी ने मॉडरेट किया.

फेमिनिज्म पर बोलते हुए यामी गौतम ने कहा- "ईमानदारी से कहूं तो मैं फेमिनिज्म की परिभाषा नहीं जानती. हम में से हर किसी के पास फेमिनिज्म की अपनी परिभाषा है. इसका मतलब दूसरे जेंडर पर हमला करना कतई नहीं है. जब आप जमीनी स्तर पर देखते हैं तो इसके मायने और जरूरतें बिल्कुल अलग होती हैं."

Zero Release: शाहरुख खान के लिए अनुष्का शर्मा ने लिखा थैंक्यू नोट

आरएस प्रसन्ना ने फेमिनिज्म के सवाल पर कहा- "जो भी मेरी पत्नी कहती है, मैं उस फेमिनिज्म को फॉलो करता हूं." अपनी पहली हिंदी फिल्म शुभ मंगल सावधान के बारे में बात करते हुए प्रसन्ना ने कहा- "मैंने इसके लिए कोई रिसर्च नहीं की. मुझे पता था कि मेरी फिल्म सफल होगी, क्योंकि मैं फर्स्ट टाइम फिल्ममेकर था. मेरे पास ऐसे लोग नहीं थे, जो कहें कि ये चलेगी या नहीं. पहली बार में आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. हमने छोटे बजट की फिल्म बनाई, इसलिए ज्यादा कुछ खोने का खतरा नहीं था."

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj tak hamari सहनशीलता ko hamari कमज़ोरी samjha jaata tha, magar ab nahi. Ye naya हिंदुस्तान hai, ye हिंदुस्तान ghar mein घुसेगा bhi aur मारेगा bhi!! #URITrailer out now! (Link In Bio) @vickykaushal09 #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @rsvpmovies

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

View this post on Instagram

Winter is coming guys ❄ !! Get ready to raid the 250th @maxfashionindia store in Delhi for fashionable winter wear. I have made my pick 😋

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

Naseeruddin Shah in Ajmer Lit Fest नसीरुद्दीन शाह का पुतला फूंका, कार से नहीं उतर सके

यामी ने अपनी फिल्म विकी डोनर साइन करने को लेकर कहा कि इसकी स्क्र‍िप्ट बहुत अच्छी थी, इसलिए ये उन्हें पसंद आई. हर क्रिएटिव बंदा तत्काल इसे सुनने को राजी हो जाएगा. लोग इसके हर कैरेक्टर से कनेक्ट होते हैं. वे इन कहानियों में खुद को पाते हैं.

Advertisement
Advertisement