आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म XXX: The Return of Xander Cage की खूब चर्चा है. फिल्म में जाने माने स्टार विन डीजल के लेडी लव के किरदार में दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
डीजे कारुसो के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में विन डीजल Xander Cage के किरदार में नजर आएंगे और दीपिका फिल्म में सेरीना (Serena) के किरदार में दिखेंगी. फिल्म के शूटिंग सेट पर ली गई विन और दीपिका के लुक की एक तस्वीर विन डीजल ने शानदार कैप्शन के साथ शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'Xander और सेरीना की शूटिंग का पहला दिन, 17 मिलियन फैन्स को उनके प्यार के लिए शुक्रिया.'
इंस्टाग्राम के अलावा विन डीजल ने फेसबुक पर भी इस फिल्म में अपनी और दीपिका की एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है.
Posted by Vin Diesel on Thursday, February 4, 2016
इस तस्वीर में विन डीजल की बॉडी पर कई टैटू नजर आ रहे हैं और दीपिका भी अपने इस नए अवतार में बेमिसाल लग रही हैं. दीपिका भी इस लुक में कई बॉडी टैटू आर्ट के साथ नजर आ रही हैं. दीपिका के इस लुक की तारीफ फिल्म के डायरेक्टर डीजे कारुसो ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करके की है.
#academyaward winner #Russellcarpenter sets his 1st shot with @deepikapadukone. #xandercagereturns #xxx3 stunning pic.twitter.com/zxs8ml1yNb
— D.j. Caruso (@Deejaycar) February 4, 2016
दीपिका इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत करती नजर आ रही हैं. चूंकि उनको इस फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंस को अंजाम देना है, लिहाजा फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए वह वेट ट्रेनिंग के साथ हाई प्रोटीन डाइट भी ले रही हैं.