scorecardresearch
 

ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद अब वंडर वुमेन का पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक विडो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही है. ब्लैक विडो के बाद सुपरहीरो फिल्मों को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है.

Advertisement
X
गैल गेडोट
गैल गेडोट

मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक विडो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही है. ब्लैक विडो ट्रेलर के बाद सुपरहीरो फिल्मों को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. इस बार डी सी यूनिवर्स की कैरेक्टर वंडर वुमेन का लुक वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को कॉमिक कॉन एक्सपीरियंस साओ पॉलो (CCXP) में वंडर वुमेन 1984 का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.

बता दें कि इस फिल्म में वंडर वुमेन का किरदार गेल गेडोट निभा रही हैं वही ब्लैक विडो के किरदार में स्कारलेट योहानसन हैं. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये पोस्टर CCXP में डिस्प्ले किया गया था. इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार किया जा रहा है. हालांकि इस पोस्टर में डब्ल्यू डब्ल्यू यानि वंडर वुमेन के बदले एम एम लिखा हुआ है जिसका फुलफॉर्म मुल्हर-माराविल्हा है जो एक पुर्तगाली नाम है और इस फिल्म का ऑफिशियल नाम भी है.

Advertisement

गौरतलब है कि गैल गेडोट कुछ समय पहले अपनी एक तस्वीर के बाद भारतीय फैंस के बीच भी चर्चा का केंद्र बनी थीं. दरअसल गैल ने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वे अपने बच्चों के लिए सब्जियां काटते हुए देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लिखा, अच्छा बात सुन, आज गोभी वाले परांठे बना लेना. दही मैं ले आऊंगा. दिलजीत ने ये कमेंट पंजाबी में लिखा था और हजारों फैंस ने उनके इस कमेंट को लाइक किया था. इससे पहले दिलजीत रियैलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की तस्वीरों पर भी कमेंट्स को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement