आज की महिलाएं हर सैक्टर में पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. बॉलीवुड में भी एक्ट्रेसेज एक्टर्स पर भारी पड़ रही हैं. उनकी एक्टिंग को, उनके परफेक्शन की काफी चर्चा होती है. आज हम आपको बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जिनमें मेल स्टार्स को पछाड़ एक्ट्रेसेज वाहवाही लूट ले गईं.
परिणीता
परिणीता एक्ट्रेस विद्या बालन की ये डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में सैफ अली खान और संजय दत्त भी अहम रोल में थे. डेब्यू फिल्म में ही विद्या बालन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. हर किसी की जुबां पर विद्या बालन का ही नाम था.
बाजीराव मस्तानी
बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण की फिल्म में खूब चर्चा हुई थी. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दोनों पर भारी पड़ी. उनकी एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हुई थी.
क्या आलिया भट्ट ने अपने फोन के वॉलपेपर पर लगाई रणबीर कपूर की फोटो? चर्चा में तस्वीर
कोरोना वायरस के कारण पॉप स्टार खालिद ने कैंसिल किया भारत दौरा
अंधाधुन
श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन ने खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. शुरू से ही आयुष्मान खुराना को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो तब्बू सारी वाहवाही लूट ले गई. फिल्म में तब्बू की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया.
कॉकटेल
फिल्म कॉकटेल में डायना पेंटी, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म दीपिका पादुकोण की एक्टिंग का खासी सराहना हुई थी.
वेक अप सिड
फिल्म वेक अप सिड में रणबीर कपूर पर कोंकणा सेन भारी नजर आईं. कोंकणा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.