बिग बॉस 13 ने शहनाज गिल को देशभर में पहचान दिलाई है. चाहे शहनाज गिल बिग बॉस 13 का टाइटल नहीं जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में दिखीं.
शहनाज गिल को है इस बात का पछतावा
कई लोगों का मानना है कि अगर शहनाज गिल मुझसे शादी करोगे साइन नहीं करतीं तो शायद उनके बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के ज्यादा चांस होते. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शहनाज गिल ने इस पर बात की. सिंगर ने कहा- जब मैंने मुझसे शादी करोगे का प्रोमो देखा तभी मैंने महसूस किया कि मुझसे दिलचस्पी नहीं दिख रही है. अब मुझे भी लगता है अगर मैं स्वयंवर शो नहीं करती तो मेरे बिग बॉस जीतने के चांस होते. अगर मैं शो नहीं भी जीतती तो शायद में फर्स्ट रनरअप रहती.
बंद हुआ शो पटियाला बेब्स, लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर का ऐसा है रिएक्शन
शहनाज गिल ने आगे कहा- मुझे लगता है जब मैंने मुझसे शादी करोगे साइन किया तो मैंने बहुत सारे लोगों को खो दिया. वो लोग जिन्होंने मेरे लिए वोटिंग की थी. इसलिए मुझे भी लगता है कि स्वयंवर शो नहीं करना चाहिए था.
View this post on Instagram
जब बीआर चोपड़ा ने लिया विदेशी फिल्ममेकर का चैलेंज, बिना गानों के बना डाली फिल्म
शहनाज गिल ने ये भी कहा कि उन्हें मुझसे शादी करोगे शो की ज्यादा डिटेल मालूम नहीं थी. बकौल शहनाज- मैं इतना सोचती ही नहीं. बस जो मन में आया वो कर देती हूं. मुझे अब समझ रहा है कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले मुझे उसमें लिखे हर शब्द को पढ़ लेना चाहिए.