scorecardresearch
 

'घनचक्कर' बनाएगी लखपति

विद्या बालन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म घनचक्कर की कहानी जितनी दिलचस्प है, उसके निर्माता उसके प्रमोशन को भी उतना ही दिलचस्प बनाने में लगे हुए हैं. फिल्म के फैन्स को एक लाख रुपया जीतने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X

विद्या बालन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म घनचक्कर की कहानी जितनी दिलचस्प है, उसके निर्माता उसके प्रमोशन को भी उतना ही दिलचस्प बनाने में लगे हुए हैं. यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने देश भर में एक ट्रेज़र हंट शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे फिल्म के फैन्स को एक लाख रु. जीतने का मौका मिलेगा.

इस गेम के तहत, देश के 16 शहरों में पैसे को छिपा दिया जाएगा. किसी भी ट्रेज़र हंट की तरह इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को कुछ क्लू दिए जाएंगे. विजेता ईनाम राशि अपने घर ले जा सकेगा. हालांकि इस तरह की प्रमोशनल स्ट्रेटजी का अभी तक इस्तेमाल नहीं कया है, इसलिए प्रोडक्शन हाउस को उम्मीद है कि इससे काफी लोगों का ध्यान आकर्षित होगा. यह गेम लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़ समेत कई अन्य शहरों में खेला जाएगा.

फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता कहते हैं, “फिल्म को प्रमोट करने का आइडिया एकदम मस्ती भरा है. फिलहाल, प्रोडक्शन हाउस सारी तैयारियां करने में जुटा हुआ है.” इस गेम को देखना वाकई मजेदार होगा क्योंकि गेम जीतने वाला एक लाख रु. जो कमाएगा.

Advertisement
Advertisement