scorecardresearch
 

अच्छा! तो ये है आमिर की फिल्म में 'PK' का मतलब

आमिर खान की 'PK' की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर क्रेज भी बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
pk poster
pk poster

आमिर खान की 'PK' की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म में आमिर के कपड़ों से लेकर न्यूड पोज तक कई बातों को लेकर चर्चा गरम है, लेकिन सबसे ज्यादा क्यूरोसिटी इस बात को लेकर है 'PK' का मतलब है क्या?

अंग्रेजी अखबार डीएनए की मानें तो 'PK' मतलब पुनमिया कुशाल है. आमिर के किरदार यही नाम है. वैसे यह पहली बार नहीं है, जब राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म के किरदार को ऐसा नाम दिया हो. इससे पहले भी अपनी फिल्मों के किरदारों को कई अजीबो-गरीब नाम दे चुके हैं. हिरानी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' में कुछ इसी तरह आमिर का नाम फुंसुक वांगडू था. जबकि इससे पहले संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अरशद वारसी के किरदार का नाम सर्किट था.

आमिर खान की PK 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही दर्शकों को लुभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement