scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?

कुछ फैंस का मानना था कि आसिम हिमांशी के साथ होली सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन होली के दिन दोनों साथ में नहीं थे. बता दें, आसिम-हिमांशी का प्यार बिग बॉस 13 के दौरान परवान चढ़ा था.

Advertisement
X
आसिम रियाज
आसिम रियाज

बिग बॉस 13 में अपनी शानदार जर्नी से लोगों को इंप्रेस करने वाले आसिम रियाज इन दिनों जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. आसिम रियाज शो से निकलने के बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं. आसिम होली के दिन भी काम ही कर रहे थे.

फैंस के बीच आसिम रियाज ने खेली होली

दरअसल, आसिम रियाज होली के दिन अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ नहीं थे. बल्कि वे सूरत में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस इवेंट में आसिम रियाज ने फैंस के साथ होली खेली. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट, आर्मी पैंट में आसिम रियाज बेहद हैंडसम लगे. आसिम रियाज ने इवेंट में पहुंचकर डांस परफॉर्मेंस दी. फैंस पर रंग फेंका. लेकिन उन्होंने फैंस को खुद को रंग नहीं लगाने दिया.

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

Advertisement

View this post on Instagram

#asimriaz in Surat today for Holi #viralbhayani #bb13 #biggboss13 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस दौरान आसिम रियाज को देख लोगों ने जबरदस्त हूटिंग की. आसिम को देखकर फीमेल फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला. आसिम भी अपने प्रशंसकों के बीच आकर काफी खुश दिखे. आसिम रियाज के सूरत में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो लोगों के बीच वायरल है.

View this post on Instagram

Tu kalli sohni hai 🎥Music video coming out soon with @iamhimanshikhurana Pic credit @nidhe_k @aliwarofficial

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

सूरत से पहले आसिम रियाज अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ चंडीगढ़ में थे. वहां दोनों ने म्यूजिक वीडिय की शूटिंग की. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना पहली बार किसी म्यूजिक एलबम में साथ नजर आएंगे. दोनों के म्यूजिक वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ फैंस का मानना था कि आसिम हिमांशी के साथ होली सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन होली के दिन दोनों साथ में नहीं थे. बता दें, आसिम-हिमांशी का प्यार बिग बॉस 13 के दौरान परवान चढ़ा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement