सनी लियोनी के चाहने वालों की देश में कमी नहीं है लेकिन ये भी सच है कि उन्हें कई फैंस की क्रेजी हरकतों का भी सामना करना पड़ता है. सनी हाल ही में अरबाज खान के नए शो क्विक हील पिंच में भी नज़र आईं. इस शो पर सनी लियोनी ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. उन्होंने एक बेहद खौफनाक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक शख़्स की हरकतों के चलते वे काफी डर गईं थीं.
सनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ट्रोलिंग करने पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है? इस पर सनी ने कहा कि हां मैंने ऐसा किया है. मैंने उसे ब्लॉक भी कर दिया था और वो एक बेहतरीन फीलिंग थी. वो एक ऐसा शख्स था जिसे हम जानते थे. वो अब गायब हो चुका है. हमने उसके खिलाफ मुंबई के साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत भी दर्ज कराई थी क्योंकि उसने मुझे मानसिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सनी ने आगे बताया कि कैसे उस शख़्स के फॉलोअर्स सनी के टाइमलाइन पर बेहद गंदे कमेंट्स करने लगे थे और वे काफी हिंसक कमेंट्स भी करते थे. सनी ने कहा कि उन्होंने मुझे धमकाया, मेरे परिवार वालों को धमकाया. वो मेरे घर तक पहुंच गया था. अगर मैं उसके शहर में होती तो वो मुझे हर्ट करने की कोशिश करते. कुछ लोग मेरे घर तक पहुंच गए थे. वो मेरे लिए बेहद डरावना दौर था. मैं अपने हाथ में चाकू लेकर अपने दरवाजे की तरफ कदम बढ़ा रही थी क्योंकि उस समय मेरे पति डेनियल घर पर नहीं थे क्योंकि वे लॉस एंजेलेस गए हुए थे. वो काफी डरावना दौर था.