scorecardresearch
 

जब डर के मारे अपने ही घर में चाकू लेकर घूम रही थीं सनी लियोनी

सनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ट्रोलिंग करने पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है? इस पर सनी ने कहा कि हां मैंने ऐसा किया है.

Advertisement
X
सनी लियोनी फोटो इंस्टाग्राम
सनी लियोनी फोटो इंस्टाग्राम

सनी लियोनी के चाहने वालों की देश में कमी नहीं है लेकिन ये भी सच है कि उन्हें कई फैंस की क्रेजी हरकतों का भी सामना करना पड़ता है. सनी हाल ही में अरबाज खान के नए शो क्विक हील पिंच में भी नज़र आईं. इस शो पर सनी लियोनी ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. उन्होंने एक बेहद खौफनाक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक शख़्स की हरकतों के चलते वे काफी डर गईं थीं.

सनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ट्रोलिंग करने पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है? इस पर सनी ने कहा कि हां मैंने ऐसा किया है. मैंने उसे ब्लॉक भी कर दिया था और वो एक बेहतरीन फीलिंग थी. वो एक ऐसा शख्स था जिसे हम जानते थे. वो अब गायब हो चुका है. हमने उसके खिलाफ मुंबई के साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत भी दर्ज कराई थी क्योंकि उसने मुझे मानसिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Weekend Vibes 😎 . . Top by @forever21 & Pants by @mango Accessories by @splashindia Sunglasses by @iarrasunglasses Footwear by @stevemaddenindia Styled by @hitendrakapopara Assisted by @parmeet_kaur_kalra @sonakshivip @komalkawar HMU by @tomasmoucka @jeetihairtstylist Pic Credits : @kapil_khilnani @MTVIndia @MTVSplitsvilla #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

View this post on Instagram

I swear it’s the little things in life that make me so so happy! Thanks @zee5 team for this yummy box of goodness!! @sunnyrajani @jeetihairtstylist @tomasmoucka

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

View this post on Instagram

😘 . Outfit by @drenushaxharra (Pristina) Diamond Jewellery by @sanna_designers_den Styled by @hitendrakapopara Assisted by @Komalkawar

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी ने आगे बताया कि कैसे उस शख़्स के फॉलोअर्स सनी के टाइमलाइन पर बेहद गंदे कमेंट्स करने लगे थे और वे काफी हिंसक कमेंट्स भी करते थे. सनी ने कहा कि उन्होंने मुझे धमकाया, मेरे परिवार वालों को धमकाया. वो मेरे घर तक पहुंच गया था. अगर मैं उसके शहर में होती तो वो मुझे हर्ट करने की कोशिश करते. कुछ लोग मेरे घर तक पहुंच गए थे. वो मेरे लिए बेहद डरावना दौर था. मैं अपने हाथ में चाकू लेकर अपने दरवाजे की तरफ कदम बढ़ा रही थी क्योंकि उस समय मेरे पति डेनियल घर पर नहीं थे क्योंकि वे लॉस एंजेलेस गए हुए थे. वो काफी डरावना दौर था.

Advertisement
Advertisement