शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक दौर में बॉलीवुड के चर्चित कपल में शुमार थे. हालांकि दोनों ने ब्रेकअप के बाद अपने घर-परिवार बसा लिए हैं लेकिन आज भी शाहिद और करीना के फैंस उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं. हालांकि शाहिद कपूर इस बात से सहमत नहीं है और वे एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनकी और करीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी खराब लगती थी. बता दें कि दोनों स्टार्स ने फिदा, 36 चाइना टाउन, चुपचुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है.
प्रियंका के साथ मेरी जोड़ी लगती है ज्यादा बेहतर: शाहिद
बॉम्बे टाइम्स के साथ साल 2011 के एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था वे पर्सनल स्तर पर प्रियंका चोपड़ा और अमृता राव के साथ अपनी केमिस्ट्री को ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा था, 'करीना और मैं अपनी शुरुआती कुछ फिल्मों में काफी खराब लगते थे. हालांकि जब वी मेट एक बहुत अच्छी फिल्म थी और इस फिल्म के किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया था और ये लोगों के दिलों में बसी रह गई लेकिन मुझे लगता है कि मेरी जोड़ी सोनाक्षी, प्रियंका, अमृता और फिर करीना के साथ ठीक लगती थी.' बता दें कि उस दौर में शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें प्रियंका चोपड़ा और अमृता राव के साथ भी आती रही थीं.View this post on Instagram
Advertisement
गौरतलब है कि करीना और शाहिद ने साल 2007 में ब्रेकअप के बाद लगभग एक दशक तक साथ काम नहीं किया था. साल 2016 में दोनों फिल्म उड़ता पंजाब में साथ नजर आए थे. हालांकि दोनों के बीच फिल्म में कोई सीन नहीं था लेकिन फिल्म के प्रमोशन्स पर दोनों साथ दिखे थे. इस फिल्म में शाहिद की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई थी. जहां करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ शादी रचाई है वही शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ शादी की है.