बॉलीवुड के दबंग इन दिनों हैदराबाद में मेंटल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. साउथ के बड़े स्टार भी अकसर वहीं शूटिंग करते हैं. ऐसे मे दो सितारों की दोस्ती की मिसाल देखने को उस समय मिली जब दबंग सलमान खान राम चरण से मिलने उनके सेट पर पहुंच गए.
बॉलीवुड के दबंग इन दिनों हैदराबाद में मेंटल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. साउथ के बड़े स्टार भी अकसर वहीं शूटिंग करते हैं. ऐसे मे दो सितारों की दोस्ती की मिसाल देखने को मिली. राम चरण तेजा भी वहीं शूटिंग कर रहे थे. जब दोनों को एक दूसरे के बारे में पता चला दोनों एक दूसरे के सेट पर खाना भेजने लगे.
लेकिन दोस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. हाल ही में सलमान खान राम चरण की तेलुगु फिल्म येवदु के सेट पर अचानक ही पहुंच गए. सलमान ने कुछ समय राम चरण के साथ गुजारा. राम चरण ने सलमान की खास मेजबानी भी की.
सूत्र बताते हैं, 'जब हमने सलमान भाई को सेट पर देखा तो हैरत में रह गए. हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं थी. हम सब उनके बड़े फैन हैं. वे सीधे राम चरण के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. उन्होंने राम के डांसिंग स्किल्स की काफी तारीफ की और शूटिंग का भरपूर मजा लिया.'
Advertisement
राम चरण अपूर्वा लाखिया की जंजीर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. जंजीर 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन दंबग का उनसे मिलना, उनके लिए गुडलक ला सकता है.