बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उनके 38 साल के भांजे अब्दुल्ला मिर्जा खान का निधन हो गया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के सहारे ये भी बताया था कि दोनों के बीच कितनी खास बॉन्डिंग थी. सलमान और अब्दुल्ला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान बॉडी बिल्डर अब्दुल्ला को उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल सलमान ने पिछले साल 21 जून को ये वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो सलमान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और किच्चा सुदीप जैसे सितारे दिखे थे. सलमान इस वीडियो में काफी आसानी से अब्दुल्ला को उठाते हुए नजर आए थे. दोनों के बीच के कंफर्ट लेवल और बॉन्डिंग को भी इस वीडियो में देखा जा सकता था.
I am @beingstrongind and he is @realstrongin pic.twitter.com/CrpJXBFnAy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 21, 2019
सलमान और अब्दुल्ला में थी बेहद खास बॉन्डिंग
ये वो दौर था जब सलमान इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ कई दिलचस्प वीडियोज शेयर कर रहे थे. उन्होंने उस दौरान अपने जिम वर्कआउट्स वीडियोज भी शेयर किए थे. बता दें कि उस समय अब्दुल्ला का वजन करीब 122 किलो था. दरअसल अब्दुल्ला ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
अब्दुल्ला ने इस वीडियो का एक फनी कैप्शन दिया था और लिखा था- इस वीडियो को किसी कैप्शन की जरुरत नहीं है. क्योंकि मैं बेहद हल्का हूं सिर्फ 122 किलो का. गौरतलब है कि अब्दुल्ला अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे. अब्दुल्ला सलमान के साथ बीइंग स्ट्रॉन्ग और रियल स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट का भी हिस्सा थे. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थे और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते थे. अब्दुल्ला के निधन पर जरीन खान, राहुल देव और डेजी शाह जैसे कई एक्टर्स ने शोक जताया है.