scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन के पीछे दौड़ा टाइगर

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के टाइगर ब्रैंड एंबेसडर के रूप में पहली बार संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में दो नई सफारी बसों का उद्घाटन करने गए थे.

Advertisement
X
बाघ ने किया अमिताभ का पीछा
बाघ ने किया अमिताभ का पीछा

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के टाइगर ब्रैंड एंबेसडर के रूप में पहली बार संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में दो नई सफारी बसों का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान उनके साथ एक रोचक वाकया हुआ. अमिताभ जब जंगल सफारी कर रहे थे तब उन्हें बाघ नजर आया और उस बाघ ने बच्चन टीम की बस का 4 किलोमीटर तक पीछा किया.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया कि बाघ ने उनका 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें बाघ उनका पीछा करता दिख रहा है.

 

अमिताभ ने लिखा है कि बिग-कैट के साथ उनका साथ बहुत ही रोमांचक रहा. शहर के बीचों-बीच हुई इस मुलाकात से वे काफी उत्साहित नजर आए. बच्चन के अनुसार 'बाघ ने उनका 4 किलोमीटर तक पीछा किया और यह अमूमन देखने को नहीं मिलता'. उन्होंने लिखा कि वे फिल्म सिटी में अक्सर काम करते हैं लेकिन यह नजारा आम नहीं है.

Advertisement
Advertisement