बॉलीवुड में तीनों खान कभी साथ में एक फिल्म में नजर आए, ये सपना कई लोगों के मन में है. अब ऐसा कब होगा ये तो पता नहीं लेकिन सलमान खान ने आमिर और शाहरुख खान के साथ काम किया है. एक तरफ उन्होंने शाहरुख के साथ करण अर्जुन में काम किया तो वहीं आमिर के साथ अंदाज अपना अपना जैसी फिल्म भी की.
ऐसा कम ही देखा जाता है कि तीनों खान एक दूसरे की खुलकर तारीफ करें. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सलमान खान की तारीफ में कसीदें पढ़े थे. कई साल पहले आमिर खान ने एक इंटरव्यू में सलमान के काम की तारीफ की थी.
आमिर को पसंद सलमान की ये फिल्म
बता दें कि आमिर खान को सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना पसंद है. ये वही फिल्म है जिस में दोनों आमिर और सलमान ने साथ काम किया था. आमिर ने फिल्म में अमर का रोल प्ले किया था और सलमान प्रेम के रूप में नजर आए थे. आमिर ने इंटरव्यू में सलमान की तारीफ में कहा- सलमान ने अंदाज अपना अपना में बेहतरीन काम किया है. वो उनके करियर के बेस्ट कामों में गिना जाएगा.
सलमान की फिल्म पोस्टपोन
अंदाज अपना अपना ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी. जिस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाबी नहीं मिली थी, किसे पता था कि एक वक्त ऐसा भी आएया कि इसी फिल्म को क्लासिक कॉमेडी का दर्जा दिया जाएगा. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म को दर्शक आज भी काफी पसंद करते हैं.
रामायण विवाद: सोनाक्षी के सपोर्ट में आए महाभारत के दुर्योधन, मुकेश खन्ना पर साधा निशाना
कुक बन दीपिका रणवीर का ऐसे रख रहीं ख्याल, देखें वायरल फोटोज
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान के खाते में राधे और कभी ईद कभी दिल्ली जैसी फिल्में हैं. सलमान की राधे को कोरोना के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है.